BJP की महिला नेता ने थाना प्रभारी पर लगाए तस्करी व अश्लील गाली देने का आरोप, सोशल मीडिया पोस्ट से खलबली
अलीनगर थाना प्रभारी पर आरोप लगा कर फंस गयीं सलोनी सिंह
इंस्पेक्टर ने खोल दी सारे आरोपों की पोल
पार्टी नेताओं ने कसी नकेल तो तत्काल डिलीट कर दिया फेसबुक पोस्ट
इंस्पेक्टर बोले-जांच होगी तो सामने आ जाएगी सबकी हकीकत
चंदौली जिले की बीजेपी की एक महिला नेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर अलीनगर थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगा दिया है। भाजपा की महिला नेता की पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी देनी शुरू कर दी है। हालांकि अपनी किरकिरी देख महिला नेता ने तत्काल अपने फेसबुक पेज से पोस्ट डिलीट कर दिया, जबकि अलीनगर थाना प्रभारी ने महिला को लेकर जो बताया वह काफी चौंकाने वाली बात है।
आपको बता दें कि बीजेपी महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सलोनी सिंह ने अलीनगर इंस्पेक्टर पर गो तस्करी में लिप्त रहने संबंधी गंभीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला था। फिर बे-सिर पैर के आरोपों पर महिला नेता की किरकिरी शुरू हो गई। भाजपा महिला जिला उपाध्यक्ष ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि अलीनगर एसओ विनोद मिश्रा गो-तस्करी करते हैं। आरोप लगाया कि जब इसके बारे में विनोद मिश्रा से पूछा, तो भड़क गए। साथ ही थानेदार पर अश्लील भाषा का उपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की मांग कर डाली। साथ ही उनको थाने से हटाने की बात कही। हालांकि पोस्ट करने के बाद महिला नेता खुद सवालों के घेरे में आ गईं। और प्रश्न उठने लगा कि आखिर वह थाने में क्या करने गईं थीं।
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी का पक्ष भी मजबूत था। महिला नेता के थाने में जाने को लेकर कई तरह की बातें सामने आने लगीं। अपनी फजीहत होती देख सलोनी सिंह ने तत्काल पोस्ट को अपने फेसबुक पेज से हटा दिया। अब वह इस बारे में कुछ भी बताने से कतरा रही हैं।
सूत्रों की माने तो पार्टी की ओर से भी दबाव बढ़ा तो उन्होंने तत्काल पोस्ट डिलीट कर चुप्पी साध ली है। हालांकि एसपी आदित्य लांग्हे ने सीओ को मामले का पता लगाने के निर्देश दिए हैं।
कई लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं
इस पोस्ट पर अशोक सिद्धार्थ प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर आपकी बातों में थोड़ी सी भी सच्चाई है तो,अलीनगर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो आप अपने पार्टी व पद से इस्तीफा देकर अपनी इज्जत बचानी चाहिए। आपका सम्मान व इज्जत इसी में है। फिर एहसास मिश्रा लिखते हैं कि ..आओ कभी बाराबंकी में ...कैसे...खुलेआम गौ तस्करी करते है। हमने रंगे हाथों पकड़ा है।
फिर इस पोस्ट पर दीपक तिवारी लिखते हैं कि प्रूफ क्या है की तस्करी करते हैं। किसी के ऊपर आरोप लगाने से पहले सोच कर आरोप लगाए। यह नहीं की वह ब्राह्मण है, तो कुछ भी आरोप लगा दो। एक और लोगों ने इस पोस्ट पर लिखा कि अलीनगर नौबतपुर बार्डर पर गौ तस्करी की सही जानकारी आपको है यहाँ के सभी पुलिस कर्मचारियों की मिलीभगत से गौ तस्करी बिहार के भभुआ सासाराम ज़िले में किया जाता है।
गाय ना मिलने पर महिला नेता ने लगाया आरोप
इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि एक महिला नेता थाने में आयीं थीं। महिला ने पकड़ी गई गाय में से एक गाय अपने घर ले जाने की डिमांड की थी। महिला को मौके पर कहा गया कि सभी पड़ी हुई गाय गौशाला जाएंगी। इसके बाद महिला नेता भड़क गयीं और तरह-तरह के आरोप लगाने लगीं। उनके द्वारा लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं। इसकी जांच होती है तो जरूर होनी चाहिए, ताकि असली सच्चाई सबको पता चल सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*