दलित समाज की बैठक में समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का हुआ फैसला
दलित समाज की बैठक
समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का हुआ फैसला
चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र के कैलावर स्थित खड़ेश्वरी शिक्षण संस्थान मे आज शनिवार को एक बैठक आहुत की गयी । जिसमे समाजवादी पार्टी का साथ देने पर विचार विमर्श किये गये।
इस मौके पर सैकड़ो की संख्या मे जुटे दलित समाज के लोगो ने एक स्वर से सपा का साथ देने व विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव को पुन: मतदान करने की बात कही।
इस मौके पर विधायक ने कहा दलित समाज हमे से उपेक्षित रहा है इस समाज का दुख दर्द यदि यदि कोई सुना है तो वह है समाजवादी पार्टी। सपा के मुखिया लोहिया की विचार धारा के साथ अम्बेडकर, गौतमबुद्ध व रविदास के सिद्धांत को भी मानने वाले है। यदि सपा की सरकार बनती है तो दलित समाज का बडे पैमाने पर विकास होगा।
इस दौरान बैठक मे रामजनम बागी, चन्द्रिका राम, एड.अरूण कुमार, डा. विजय बहादुर, जयराम शास्त्री, धर्मराज, गिरिजा, शशीकान्त भारतीय, अनिल कुमार सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*