जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हर्षोल्लास के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में मनायी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

चंदौली जिले के कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में देश के शिल्पकार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती हर्षोल्लास, पूर्ण उत्साह एवं उमंग के साथ मनायी गयी।
 

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

चंदौली जिले के कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में देश के शिल्पकार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती हर्षोल्लास, पूर्ण उत्साह एवं उमंग के साथ मनायी गयी। इस मौके पर जिलाधिकारी संजीव सिंह, अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, सहित कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। 

Sardar Patel Birthday Celebration

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में अत्यंत भव्यता के साथ गरिमापूर्वक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए देश की एकता अखंडता के लिए उपस्थित लोगों को शपथ ग्रहण जिलाधिकारी ने दिलाया। 

Sardar Patel Birthday Celebration

मौके पर शपथ दिलाते हुए कहा गया कि... ''मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता/लेती हूं कि मै राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा/करूंगी और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा/ करूंगी।  मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा/ रही हूं, जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता/करती हूं।'' 

Sardar Patel Birthday Celebration


कार्यक्रम के संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*