जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों को स्काउट गाइड का पंजीकरण अनिवार्य

 

चंदौली जिले में आज स्थानीय महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के प्रांगण में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद चंदौली इकाई की जनपदीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विजय प्रकाश सिंह ने किया।

Scout Guide

 इस कार्यक्रम को उद्बोधन देते  हुए विजय प्रकाश सिंह ने कहा कि सभी राजकीय, माध्यमिक, वित्तविहीन सीबीएसई, आईसीएससी विद्यालयों एवं समस्त महाविद्यालय का शत प्रतिशत पंजीकरण करना अनिवार्य है। जिन-जिन महाविद्यालयों एवं विद्यालयों का पंजीकरण हो चुका है, उनका नवीनीकरण का ससमय कराना होगा। प्रधानाचार्य एवं प्राचार्य इसे सुनिश्चित कर लें। साथ ही विद्यालय स्तर पर स्काउट गाइड प्रवेश, प्रथम एवं द्वितीय शिविरों का आयोजन सुनिश्चित करें। 

Scout Guide

उन्होंने कहा कि स्काउट /गाइड प्रशिक्षण बच्चों को एक ऐसी शिक्षा प्रदान करता है, जिससे छात्र एवं छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है। इससे बच्चा अपने जीवन काल में स्वयं के बल पर आगे बढ़ता है। समाज में सेवा भाव के साथ अपने आप को सुदृढ़ करता है। इसलिए विद्यालयों में अनिवार्य रूप से शासनादेश के अनुसार पंजीकरण करवाना अत्यंत आवश्यक है।

 

Scout Guide

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर हीरालाल यादव, जिला मुख्यालय पर डॉ एसके लाल, जिला कमिश्नर स्काउट/ गाइड  डॉ रामचंद्र शुक्ल, सुश्री पूनम सिंह, सुश्री अंजू कुमारी, सैयद अली अंसारी, सत्यमूर्ति ओझा, बृजेश सिंह, रजनीश, जयप्रकाश रावत, भानु प्रताप सिंह, कैलाश प्रसाद, पुष्पा राय, पूनम यादव, फिरोज खान, महताब आलम, मनोज कुमार पांडे, संतोष इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*