जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विधायक साधना सिंह की पहल पर गंगा नदी के तटवर्ती गावों का SDM ने किया दौरा

 


चंदौली जिले में आज दीनदयाल नगर विधायक साधना सिंह के निर्देश पर उपजिलाधिकारी दीनदयाल नगर विजय कुमार सिंह के साथ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने विधानसभा अंतर्गत गंगा नदी के तटवर्ती ग्राम कुंडा खुर्द, कुंडा कलां एवम मौजा सुल्तानिपुर का स्थलीय निरीक्षण किया।


विदित हो कि वर्षा ऋतु में इन ग्रामसभाओं की कृषि भूमि की कटान के साथ ही कुंडा पंप कैनाल जो क्षेत्रगत सिचाई का एक प्रमुख संसाधन है। अस्तित्व संकतापन हो जाता है इससे अवरोधित करने हेतु विधायक दीनदयाल नगर विगत काफी दिनों से प्रयासरत रही । 

SDM inspection of villages on banks


बताते चले कि विधायक के निवेदन पर विगत 14/12/20 को उत्तर प्रदेश के जल शक्ति एवम बाढ़ नियंत्रण विभाग के माननीय मंत्री की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश बाढ़ नियंत्रण परिषद स्थायी समिति ने विधायक के प्रस्ताव को नीतिगत रूप से संसोधित परियोजना को स्वीकार किया इसकी लागत 4132.08 लाख रुपये होगी ।


परन्तु कोरोना संक्रमण के कारण परिस्थितिवश धन आवंटित नही हो पाया, परिणामतः उक्त परियोजना लम्बित ही रही उक्त के संबंध में माननीय विधायक साधना सिंह ने कहा कि विधानसभा के आगामी मानसून सत्र में स्वीकृत प्राक्कलन के सापेक्ष धन आवंटित हो जाएगा जिससे आने वाले समय मे तटवर्ती ग्रामो को इस विकट समस्या से निजात मिल जाएगी।

SDM inspection of villages on banks


इस मुके पर राघवेंद्र सिंह एवं उपजिलाधिकारी के साथ बबलू सिंह, राजेश यादव, आशीष मिश्रा, अमित तिवारी, प्रिंस सिंह, गब्बर सिंह, भैया लाल यादव, राजू साहनी, विनोद साहनी प्रमुख लोग सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*