जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कुछ इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर कर रहे हैं एसपी साहब की 'कृपा' का इंतजार, कहीं भी मिल जाए चार्ज

 


चंदौली जिले में कई उप निरीक्षकों और निरीक्षकों के तबादले होने के बाद आज भी जनपद के कई थाने वरिष्ठ उप निरीक्षक के भरोसे चल रहे हैं। जिले के 5  पुलिस थानों में तैनाती की राह वरिष्ठ उपनिरीक्षक व निरीक्षक देख रहे हैं और सोच रहे हैं कि जल्द से जल्द कोई इंचार्ज आ जाए और थाने का बोझ संभाल ले।

बताते चलें कि चंदौली जिले में चुनाव के मद्देनजर जनपद से निरीक्षक व उप निरीक्षक का तबादला गैर जनपद में हो गया था। जिसके कारण तत्काल में सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने वरिष्ठ उप निरीक्षकों को चार्ज देकर गैर जनपद की रवानगी हो गई । 3 दिन से इन थानों को इस समय वरिष्ठ उपनिरीक्षकों द्वारा चलाया जा रहा है । वहीं कुछ उप निरीक्षकों का यह भी कहना है कि इस इंचार्जी के कारण हमारे अपने कार्य भी बाधित हो जा रहे हैं ।


वही जनपद में कुछ निरीक्षक आज भी पुलिस लाइन में किसी न किसी प्रकोष्ठ में प्रभारी होकर अपनी नई तैनाती का राह गिन रहे हैं कि शायद पुलिस अधीक्षक महोदय की मेरे ऊपर भी कृपा हो जाती तो हमें भी कहीं ना कहीं प्रभारी का चार्ज मिल जाता। इसी आस में जो पहले से आए हुए निरीक्षक हैं अपनी तैनाती की राह गिन रहे हैं।


अभी गैर जनपद से अब तक लगभग 9 प्रभारी निरीक्षकों का जनपद में आगमन हुआ है। सभी निरीक्षकों के आने  के बाद जल्द ही थाना प्रभारियों को तैनाती की जाने की उम्मीद जताई जा रही है। लेकिन सारे प्रभारी निरीक्षकों की वापसी न होने के कारण तैनाती होने में विलंब हो रहा है ।


अब देखना है कि पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कितनी जल्द सभी थानों को प्रभारी देने का कार्य किया जाता हैं। वही इस संबंध में वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रभारियों का कहना है कि जब तक प्रभारी नहीं होता है तब तक बहुत से महत्वपूर्ण कार्य भी बाधित होते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*