कौन पूछेगा CDO साहब से, क्यों जारी करके रद्द की गयी सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर की भर्ती
चंदौली जिले के मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 2 सितंबर को विज्ञप्ति जारी करते हुए सूचना विभाग के हवाले से सभी समाचार पत्रों को इस बात की लंबी चौड़ी सूचना दी गई थी कि चंदौली जनपद में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के पद पर काम करने की इच्छुक नौजवानों को ब्लॉक स्तर पर कैंप आयोजित कराकर भर्ती कराई जाएगी।
इसके लिए जारी सूचना वाली विज्ञप्ति में भर्ती करने वाली सिक्योरिटी एजेंसी की जमकर तारीफ भी की गई थी और उससे संबंधित तमाम जानकारियों को व्हाट्सएप मैसेज के जरिए सूचना विभाग और पत्रकारों के ग्रुप में शेयर कराया गया था, ताकि इसका प्रचार-प्रसार हो सके। लेकिन अब 2 दिन बाद शनिवार को ही मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय द्वारा इस सूचना को भ्रामक व असत्य करार देते हुए एक नई विज्ञप्ति जारी की गई है।
समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर ऐसा क्यों किया गया है। वैसे ही चंदौली जनपद में सेना की भर्ती के नाम पर पहले से बेरोजगारों को तरह-तरह के आश्वासन दिया जा रहे हैं। लेकिन सेना भर्ती की कोई संभावना दूर तक नहीं दिख रही है। अब भर्ती का लंबा चौड़ा खाका बनाकर उसे अचानक कैंसिल करा दिया जाना इस बात का संदेश दे रहा है कि दाल में कुछ न कुछ काला है।
पहले किसी सोची समझी रणनीति के तहत आनन-फानन में भर्ती का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है और खंड विकास अधिकारियों को इस में सहयोग करने का आदेश जारी कर दिया गया है, लेकिन जब इस पर विचार विमर्श हुआ तो इसे वापस लेना पड़ा। इससे विभाग की काफी किरकिरी हुई है और जिला प्रशासन की सोच भी उजागर हो रही है, जो बेरोजगारों के लिए किस तरह के फैसले ले रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*