खून के कारोबार में होगी और भी गिरफ्तारी, कई लोगों पर पुलिस की नजर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में ब्लड के अवैध कारोबार के रैकेट का खुलासा होने के बाद डीएम के निर्देश पर गठित सदस्यीय टीम ने जांच की कार्रवाई तेज कर दी है। टीम रैकेट के अंदर तक पहुंच जाने का दावा कर रही है। बताया जा रहा है कि जल्द ही रैकेट में शामिल कई और चेहरे उजागर होने की संभावना है।
फिलहाल ब्लड कारोबार में हॉस्पिटल और पैथोलॉजी सेंटर को सील कर पंजीयन निरस्त कर दिया गया है। अब तक संचालक और मैनेजर समेत पांच लोगों जेल भेजा जा चुका है।
कलक्ट्रेट के समीप सदर कोतवाली पुलिस ने 4 जुलाई की रात वाहनों की चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो लोगों को 2 यूनिट मानव ब्लड के साथ पकड़ा था। दोनों से पूछताछ में अवैध ब्लड कारोबार रैकेट का मामला सामने आया था। दोनों को जेल भेज दिया गया था। वहीं दूसरे दिन प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस टीम ने अवैध कारोबार में लिप्त स्वास्तिक हॉस्पिटल, वैभव व शुभम पैथोलॉजी सेंटर को सील कर दिया। साथ ही हॉस्पिटल संचालक, मैनेजर और पैथोलॉजी सेंटर संचालक को पकड़कर जेल भेजने की कार्रवाई की थी।
साथ ही प्रकरण में सरकारी अस्पताल के कुछ स्वास्थ्य कर्मियों की संलप्तिता भी सामने आने पर डीएम के निर्देश पर पूरे रैकेट को पकड़ने के लिए प्रशासनिक और पुलिस की छह सदस्यीय टीम गठित की गई थी। इसमें वाराणसी की ड्रग्स विभाग की दो सदस्यीय टीम कोतवाली पहुंचकर बरामद ब्लड पैकेट और उसपर अंकित कोड की जांच पड़ताल कर चुकी है। अब गठित टीम ने जांच की कार्रवाई और भी तेज कर दी है। जल्द ही कई और चेहरे निकलकर सामने आएंगे।
कोतवाल गोपाल गुप्ता ने बताया कि अवैध ब्लड प्रकरण में जांच की कार्रवाई तेजी हो गई है। जल्द ही इसमें शामिल कुछ और के चेहरे सामने आएंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*