चंदौली जिले के जिला पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।
बताते चलें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी निर्देशानुसार दिनांक 05 अगस्त 2021 प्रातः 10 बजे से जनपद के सभी तहसील स्तर के गांवो व कस्बों में जनेश्वर मिश्र जी की जयंती मनाकर समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली जायेगी। जिसकी जिम्मेदारी पार्टी के पदाधिकारियों /कार्यकर्ताओं / प्रमुखनेताओ को दी गई है।
इस सम्बन्ध में जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा की गई धांधली से लोकतंत्र की हत्या के विरोध और बढ़ती महंगाई, बिगड़ती क़ानून व्यवस्था, नौजवानों की बेरोजगारी, किसानों के ऊपर थोपे जा रहे काला कानून, महिलाओं से दुर्व्यवहार, स्वास्थ्य की बदहाली, कार्यकताओं पर फर्ज़ी केस लगाने और प्रशासन द्वारा सत्ता के दुरुपयोग किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को आमजनमानस से कोई लेना देना नही विकास के नाम पर सिर्फ झूठ बोलो जा रहा है । चारों तरफ लूट खसोट भ्र्ष्टाचार व गुंडागर्दी चरम सीमा पर है। जनपद में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नही जनता सब जानती है । यही जनता बदलाव भी करने का इंतेज़ार कर रही हैं। कहा कि 2022 के चुनाव में माननीय अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में विकासशील सरकार बनेगी जिससे हर वर्ग के लोगो का विकास होगा।
इस दौरान बैठक में माननीय बब्बन सिंह चौहान, गार्गी सिंह पटेल, बलिराम यादव, आरती यादव, सुधाकर कुशवाहा, रामजन्म यादव, डॉ रामअधार जोसेफ़, राम सिंह चौहान, परवेज़ अहमद, सुदामा यादव, दशरथ सोनकर, चंद्रशेखर यादव, वीरेन्द्र बिंद, सुशील यादव, शशिकांत भारती, प्रभुनारायण यादव, जमील अहमद, जेपी यादव, तूफानी यादव, मुश्ताक खां, अजय मौर्या, बाबूलाल यादव, सुजीत कनौजिया, राजा खान, अरविंद पासवान, वीरेंद्र यादव, जितेंद्र यादव, इस दौरान बैठक का संचालन जिला महासचिव नफ़ीस अहमद ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*