जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

21 दिसंबर : भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा के लिए सूर्यमुनि तिवारी कर रहे बैठक

सकलडीहा विधानसभा के निवर्तमान प्रत्याशी रहे सूर्यमुनि तिवारी विधानसभा के पदाधिकारियों के साथ कैंप कार्यालय पर बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा बना रहे है ।
 

21 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा

सूर्यमुनि तिवारी कर रहे बैठक 

चंदौली जिले में भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा 21 दिसंबर को गाजीपुर से चंदौली में 381 विधानसभा सकलडीहा के मारूखपुर में प्रवेश करेगी। जिसकी तैयारियों को लेकर सकलडीहा विधानसभा के निवर्तमान प्रत्याशी रहे सूर्यमुनि तिवारी विधानसभा के पदाधिकारियों के साथ कैंप कार्यालय पर बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा बना रहे है ।
 

इस संबंध में सूर्यमुनि तिवारी ने बताया कि जन विश्वास यात्रा गाजीपुर से 21 दिसंबर को चंदौली जनपद में सकलडीहा विधानसभा के मारूखपुर में प्रवेश करेगी और काशी क्षेत्र की प्रभारी केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी इस यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगी। यह यात्रा सकलडीहा विधान सभा के मारूफपुर होते हुए चहनियां,मोहरगंज से सैयदराजा विधानसभा में प्रवेश कर जाएगी। इसकी तैयारियों को लेकर स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है ।


इस दौरान बैठक में मंडल अध्यक्ष भानु सिंह, मुसाफिर प्रजापति और महिला मोर्चा के पदाधिकारी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*