बेसिक शिक्षा अधिकारी से बोले शिक्षक नेता, इन शिक्षकों की न लगे चुनावी ड्यूटी
चंदौली के शिक्षक नेताओं की बीएसए से मांग
इन शिक्षकों को मिले चुनावी ड्यूटी से छूट
चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष हैदर अली खान और महामंत्री अरविंद कुमार सिंह की अगुवाई में बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ वित्त एवं लेखाधिकारी से मिला और अपनी समस्याओं को मजबूती से रखते हुए उनका समाधान करने की मांग की है। इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि दिव्यांग और बीमारी से जूझ रहे शिक्षकों को निर्वाचन कार्य से दूर रखा जाना चाहिए।
इस दौरान महामंत्री अरविंद सिंह ने शिक्षकों की समस्याओं को बताते हुए कहा कि शिक्षकों की समस्याएं काफी समय से लंबित है और इससे शिक्षक मानसिक तनाव झेल रहे हैं। लिहाजा शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए तत्काल इसका निदान किया जाना चाहिए। शिक्षकों ने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय और लेखाधिकारी कार्यालय में शिक्षकों से संबंधित कई पत्रावलियां लंबित हैं। साथ ही साथ कई शिक्षकों के अवशेष देयकों का काफी समय से भुगतान नहीं हो पा रहा है। कुछ शिक्षकों को चयन वेतनमान का भी लाभ नहीं दिया जा रहा है।
इन सभी समस्याओं को लेकर जिला इकाई एवं ब्लाक इकाई की संयुक्त बैठक में शिक्षकों के द्वारा कई बार नाराजगी जाहिर करते हुए अपनी बात कही गई है। साथ ही साथ विभागीय समस्याओं से लगातार अफसरों को अवगत कराया जा रहा है। इन सब के बावजूद भी अक्सर उस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही से शिक्षक परेशान हो रहे हैं और इनसे शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ सरकारी कार्य भी प्रभावित हो रहा है।
शिक्षकों ने कहा कि कर्मचारियों का शिक्षकों के प्रति सहयोगात्मक रवैया अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला अध्यक्ष हैदर अली खान ने बताया कि 22 सितंबर 2021 को शिक्षकों की 16 सूत्रीय मांगों को बीएसए और लेखा अधिकारी को सौंपा गया था। इस पर विचार करके शीघ्र निस्तारण करने की बात कही गई थी, लेकिन उनमें से एक आध मांगों को छोड़कर विभागीय अधिकारियों ने किसी पर भी ध्यान नहीं दिया।
इस मौके पर शिक्षकों ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सभी लोगों की ड्यूटी लगाई जा रही है। ऐसे में गर्भवती महिला शिक्षकों, बीमारी से ग्रसित शिक्षकों के साथ-साथ दिव्यांग शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त किया जाना चाहिए। महिला शिक्षकों को उनके नजदीक ब्लॉक या क्षेत्र में ड्यूटी लगाया जाए। साथ ही साथ सभी शिक्षकों को कोविड-19 किट उपलब्ध कराया जाए, ताकि किसी भी समस्या के समय वह तत्काल इसका लाभ ले सकें।
इस अवसर पर प्रशांत सिंह, संतोष सिंह, प्रेम शंकर मिश्रा, अमरनाथ दुबे, फकरुद्दीन सहित तमाम शिक्षक उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*