चंदौली जिले में शुरू हो गयी है TET परीक्षा, देखिए केन्द्र पर तैयारी की तस्वीरें
चंदौली जिले में शुरू हो गयी है TET परीक्षा
देखिए केन्द्र पर तैयारी की तस्वीरें
चंदौली जिले में TET परीक्षा को लेकर बनाए गए केंद्रों पर छात्रों का सुबह से ही जमावड़ा शुरू हो गया था। वहीं केंद्र व्यवस्थापक द्वारा सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं।
बताते चलें कि चंदौली जिले के सैयदराजा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पर दो पारियों में TET की परीक्षा शुरू हो गयी है, जिसके लिए केंद्र व्यवस्थापक के साथ ही साथ अध्यापकगण केंद्र पर मौजूद हैं।
केंद्र अध्यक्ष ने बताया कि इस केंद्र पर कुल 1000 छात्रों की दो पारियों में परीक्षा होनी है। जिसके लिए सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। प्रथम पाली में 500 तथा द्वितीय पाली में 500 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिसके लिए सीटिंग प्लान सहित अन्य व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के साथ उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सारे निर्देशों को करते हुए परीक्षा संपन्न कराने में हम सभी लोग जुड़ चुके हैं। सरकार के निर्देश के अनुरूप परीक्षा शुरू कर दी गयी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*