जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दो सहेलियों का प्यार परवान चढ़ा, एक की शादी तय होते ही दोनों घर से फरार

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव इलाके के एक गांव में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां पर दो युवतियां आपस में प्रेम संबंध के चलते घर से फरार हो गईं हैं।
 

लड़की के लापता होने पर शिकायत पर पुलिस चौकी पहुंचे परिजन

दूसरी लड़की भी घर से है गायब

पिछले 6 साल से चल रही है प्रेम कहानी

जानिए चोरी चुपके कैसे मिलती थीं दोनों सहेलियां

 

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव इलाके के एक गांव में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां पर दो युवतियां आपस में प्रेम संबंध के चलते घर से फरार हो गईं हैं। शनिवार प्रातः जब दोनों के घर से लापता होने की जानकारी मिली तो स्वजन ने जलीलपुर पुलिस चौकी पर इसकी सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी में बताया जा रहा है कि दोनों सहेलियों के बीच पिछले छह वर्षों से प्रेम संबंध चोरी चुपके चल रहा था। लेकिन धीरे-धीरे यह प्रेम कहानी जगजाहिर होने लगी। एक सहेली का परिवार दूसरे के मकान में किरायेदार के रूप में रहता था, तभी दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं थीं। जब उनके स्वजन को इस प्रेम संबंध की भनक लगी तो उनके परिवार को मकान से निकाल दिया, लेकिन दोनों ने चोरी-छिपे मिलना जारी रखा। 

परिवार के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी बेटी की शादी आठ अप्रैल को तय हो चुकी थी। लेकिन वह शायद इस शादी की तैयारी से खुश नहीं थी। इसीलिए शनिवार को मौका पाकर वह अचानक घर से लापता हो गई। जब स्वजन उसे खोजने में जुटे तो देर शाम दूसरी सहेली के घर भी पता किया गया, तो पता चला कि दूसरी लड़की भी गायब है। 

 इसके बाद उनके पिता को शक हुआ कि दोनों साथ भाग गई हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद उनके पिता ने घर से गायब होने का प्रार्थना पत्र चौकी में दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों युवतियों को खोजकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*