UP बोर्ड परीक्षा पर मड़रा रहा है कोरोना का साया, इस बार बनेंगे दोगुना परीक्षा केंद्र
बोर्ड परीक्षा पर मड़रा रहा है कोरोना का साया
इस बार बनेंगे दोगुना परीक्षा केंद्र
चंदौली जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा पर इस बार भी कोरोना का साया मंडराने लगा है। ऐसे में दोगुना परीक्षा केंद्र बनाने की तैयारी है। केंद्रों की जिओ टैगिग और मूलभूत सुविधाओं के सत्यापन की पड़ताल करने के बाद अधिकारी अपनी रिपोर्ट देंगे। इसे माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर भी अपलोड करना होगा। डीएम संजीव सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति अंतिम निर्णय लेते हुए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करेगी।
बताते चलें कि हाईस्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार दोगुना परीक्षा केंद्र बनाने पर विचार किया जा रहा है। पिछले साल जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए 90 केंद्र बनाए गए थे। हालांकि, संक्रमण बढ़ने की वजह से परीक्षा नहीं हो सकी। इस बार भी बोर्ड ने दोगुना परीक्षा केंद्र बनाने का निर्देश दिया। ऐसे में लगभग 200 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
परिषद के निर्देशानुसार अधिकारियों की टीम ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं की रिपोर्ट तैयार की। वहीं केंद्रों की जिओ टैगिग भी कराई गई। इसमें परीक्षा केंद्रों की भौगोलिक स्थिति का पूरा विवरण अपलोड किया गया है। ताकि कोई भी इंटरनेट के जरिए परीक्षा केंद्रों की स्थिति को जान सके। परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इससे एक केंद्र पर परीक्षार्थियों की अधिक भीड़ नहीं होगी। वहीं कोविड प्रोटोकाल के अनुरूप परीक्षार्थियों को दो गज की दूरी पर बैठाया जा सके।
इस संबंध में डीआइओएस डाक्टर विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए दोगुना परीक्षा केंद्र बनाने पर विचार किया जा रहा है। परिषद की गाइडलाइन के मुताबिक केंद्रों की डिटेल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। बोर्ड के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*