मुगलसराय में वेंडिंग जोन को लेकर कोतवाल और ईओ आमने-सामने, काफी देर तक बना रहा तनावपूर्ण माहौल
मुगलसराय कोतवाली के पास निर्माण विवाद
नगर पालिका ने अस्थायी वेंडिंग जोन बनाया
कोतवाल और ईओ के बीच गरमागरम बहस
पुलिस ने कार्य रोककर विरोध जताया
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के मुगलसराय कोतवाली पुलिस गेट के पास नगर पालिका द्वारा महिलाओं और ट्रांसजेंडर के लिए अस्थायी वेंडिंग जोन बनाने के प्रयास पर मंगलवार को पुलिस और प्रशासन आमने-सामने आ गए। नगर पालिका के अधिकारी जब कार्य कराने पहुंचे, तो मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने तुरंत इसे रोक दिया। इसके बाद कोतवाल और ईओ के बीच जोरदार बहस और नोकझोंक देखने को मिली।
आपको बता दें कि नगर पालिका ने मिशन शक्ति योजना के तहत कोतवाली गेट के समीप भूमि पूजन कर अस्थायी वेंडिंग जोन बनाने का निर्णय लिया था। इस वेंडिंग जोन में कुल 374 फॉर्म खरीदे गए थे, जिनमें महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर के लिए दुकानें आरक्षित की गई थीं। फॉर्म खरीदने वाले सभी आवेदकों को नियम और प्रक्रिया के अनुसार दुकानें आवंटित की जानी थीं।
बताते चलें कि मंगलवार को ईओ राजीव मोहन सक्सेना और चेयरमैन सोनू किन्नर कार्य शुरू कराने के लिए मौके पर पहुंचे। इस दौरान कोतवाल गगन राज सिंह और उनके फोर्स ने निर्माण कार्य रोक दिया। जब प्रशासन ने काम शुरू किया, तो पुलिस ने पुनः कार्य रोक दिया। इसके बाद ईओ और पुलिस कर्मियों के बीच तीखी बहस हुई। ईओ ने कहा कि इतनी फोर्स देखकर आम आदमी मत समझो कि डरा लोगे। वहीं कुछ पुलिस कर्मियों ने सुझाव दिया कि पहले अतिक्रमण हटाना चाहिए, फिर निर्माण कार्य की अनुमति दी जानी चाहिए।
बता दें कि स्थिति तनावपूर्ण हो गई और आसपास बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। इसके बाद सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा और एसडीएम अनुपम मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों से वार्ता की और कागजात, नियम और व्यावहारिकता के आधार पर निर्णय लेने का भरोसा दिलाया। अंततः एसडीएम ने कहा कि निर्माण कार्य फिलहाल रोक दिया गया है और उचित कागजात और सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद ही आगे काम जारी होगा।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि यह टकराव अस्थायी वेंडिंग जोन को लेकर प्रशासन और पुलिस के बीच शुरुआती मतभेद को दर्शाता है। अधिकारियों ने इसे शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने की कोशिश की।
नगर पालिका अधिकारियों ने बताया कि वेंडिंग जोन का निर्माण महिलाओं और ट्रांसजेंडर समुदाय को आर्थिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने कहा कि सभी नियमों और सुरक्षा मानकों का पालन कर उचित निर्णय लिया जाएगा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






