जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सड़क मरम्मत कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

क़मालपुर क्षेत्र के प्रधान मंत्री योजना के अंतर्गत बनाई गयी नौरंगाबाद से हेतमपुर- जीयनपुर मार्ग बदहाल है। मरम्मत की मांग के बाद भी सड़क नही बनी तो सोमवार को ग्रामीण सड़क पर उतर आए और विरोध प्रदेशन किया।
 

सड़क मरम्मत कराने की मांग

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
 

चंदौली जिले के क़मालपुर क्षेत्र के प्रधान मंत्री योजना के अंतर्गत बनाई गयी नौरंगाबाद से हेतमपुर- जीयनपुर मार्ग बदहाल है। मरम्मत की मांग के बाद भी सड़क नही बनी तो सोमवार को ग्रामीण सड़क पर उतर आए और विरोध प्रदेशन किया।


ग्रामीणों का आरोप है कि यह मार्ग तीन किमी तक खराब है। सड़क की गिट्टियां उखड़कर पटरी पर आ गयी है । सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए है । इसकी मरमत के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन कोई ध्यान नही दे रहा है। सड़क खराब होने से इस पर चलना मुश्किल हो रहा है। लोग गिरकर चोटिल हो रहे है। रात में तो सड़क पर निकलना कठिन हो रहा है। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है। 


आज ग्रामीणों ने इसकी मरम्मत की मांग को लेकर शासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और चेताया कि जल्द सड़क की मरम्मत नही हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*