जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दिव्यांगों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, सैकड़ों दिव्यांगों ने की अपील

चंदौली जिले के दिव्यांग मतदाताओं को आगामी 2022 के विधान सभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु शनिवार को महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के प्रांगण से एक दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
 

दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली 

सभी को अधिकाधिक मतदान के लिए किया गया प्रेरित

चंदौली जिले के दिव्यांग मतदाताओं को आगामी 2022 के विधान सभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु शनिवार को महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के प्रांगण से एक दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान कई लोगों ने प्रतिभाग करते हुए सभी को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित किया।

बताया जा रहा है कि इस मतदाता जागरूकता रैली को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक, दिव्यांग स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन और प्रधानाचार्य डॉ. रामचंद्र शुक्ला ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान दिव्यांग बन्धु 'खाना बाद में खाएंगे, पहले वोट देने जाएंगे, हम हैं जागरूक मतदाता, लोकतंत्र के भाग्य विधाता, आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। 

इस अवसर पर जिला दिव्यांग अधिकारी राजेश नायक ने कहा कि किसी भी सरकार को बनवाने में दिव्यांगजनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए उन्हें मतदान करने जरूरी है। मतदान करके हम लोग अपने पसंद की सरकार व प्रतिनिधि चुन सकते हैं। यही लोग पांच सालों तक आपके इलाके में होने वाले विकास कार्यों के लिए जिम्मेदार होते हैं। 

इस मौके पर चंदौली जिला दिव्यांग स्वीप आइकॉन राकेश यादव रौशन ने कहा कि इस बार निर्वाचन आयोग दिव्यांग और 80 वर्ष के बुजुर्ग मतदाताओं को घर पर ही मतदान करने के लिए बैलेट पेपर उपलब्ध करा रहा है। अतः दिव्यांग भाई अधिक से अधिक अपना पंजीकरण मतदाता सूची में करवाएं और पीडब्ल्यूडी एप डाउनलोड करें। डॉ. आरसी शुक्ला ने दिव्यांगजनों से 01 नवम्बर को शुरू हो रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने की अपील की और अपने आसपास के ऐसे लोगों को वोटर लिस्ट में जोड़ने की बात कही, जो किसी कारण से मतदाता बनने से छूट गए हों।


  

यह रैली महेंद्र टेक्निकल कॉलेज से होते हुए चन्दौली बाज़ार में घूमते हुए पुनः कॉलेज पर आकर समाप्त हुई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*