जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आज मनायी गयी रामकिंकर दास मौनी महाराज की 119वीं जयंती

यहां की सबसे विशेष यह रहा की कई वर्षों तक लगातार सीताराम नाम संकीर्तन होता रहा और मोनी महाराज जी मौन रहकर सहज भाव से सभी कार्यों को संपादित करते रहे। 
 

हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में समाधि स्थल पर आयोजन

ब्रम्हलीन मौनी बाबा के समाधि पर अर्पित किए पुष्प

मौनी महाराज जी के कार्यों को भक्तगणों ने किया याद

चंदौली जिले के चहनिया इलाके में  श्री श्री 1008 रामकिंकर दास मौनी महाराज जी के 119वीं जयंती उत्सव पर्व का आयोजन हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में समाधि स्थल पर आयोजित किया गया । अभय यादव प्रदीप के नेतृत्व में मौनी महाराज की समाधि पर सीताराम नाम जड़ित चादर ,हार और पुष्पांजलि अर्पित किया ।

          
पूज्य महाराज के मानस शिष्य त्यागी बाबा महाराज को सीताराम नाम जड़ित पगड़ी और फूलों का हार पहनाकर सनातन धर्म एवं दास परम्परा के अनुसार हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में हनुमान मंदिर, राम जानकी दरबार एवं शिव दरबार सहित समाधि, तपासन धुईया पर मंदिर परिसर में परंपरागत पूजा ,अर्चना, भोग,आरती एवं प्रसाद वितरण किया ।बताते चलें कई दशक पूर्व श्री मौनी महाराज का आगमन इस निर्जन क्षेत्र में आकस्मिक रूप से हुआ जो की बाल ब्रह्मचारी थे।

Ramkinkar Das Mouni Maharaj

वह चित्रकूट से चलकर इस परम पुण्य भूमि पर अपना निर्वासन कर सैकड़ों यज्ञ आयोजित किया और विश्व कल्याण हेतु हिंदू परंपरा अनुसार प्रतिवर्ष नवरात्रि में कन्या पूजन शिवरात्रि उत्सव एवं सभी धार्मिक पर्वों पर परंपराओं के अनुरूप हनुमान जयंती उत्सव ,नवरात्रि उत्सव चैत्र उत्सव , जल कलश यात्रा, शिव श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ, रामचरितमानस पाठ, सुंदरकांड पाठ आदि कार्यक्रम अनवरत आयोजित करते रहे ।

यहां की सबसे विशेष यह रहा की कई वर्षों तक लगातार सीताराम नाम संकीर्तन होता रहा और मोनी महाराज जी मौन रहकर सहज भाव से सभी कार्यों को संपादित करते रहे।  लगभग तीन दशक से आज भी मौनी महाराज द्वारा स्थापित वन देवी आश्रम चित्रकूट मध्य प्रदेश में सीताराम नाम का संकीर्तन अनवरत जपा जा रहा है ।
      
  इस अवसर पर कार्यकारी महंत त्यागी बाबा के साथ मंदिर के कार्यकर्ता सविंद्र यादव, राजकुमार यादव, अमित यादव, अभिषेक, अशोक कुशवाहा, टिंकल, उपेंद्र, अरविन्द, दीनदयाल, प्रिंस, प्रकाश,बबलू, शोभा पहलवान , नन्हे मास्टर आदि लोग उपस्थित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*