समेकित शिक्षा कार्यक्रम के तहत BRC पर 125 दिव्यांग बच्चों को बांटे गये उपकरण
समग्र शिक्षा के अन्तर्गत समेकित शिक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को 6-14 वर्ष के दिव्यांग बच्चे श्रवण वाधित, दृष्टी बाधित, शारीरिक अक्षमता को एलिम्को कानपुर के सहयोग से सहायक उपकरण यन्त्र बी0आर0सी0 चहनियां पर उपलब्ध कराया गया ।
चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत समेकित शिक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को 6-14 वर्ष के दिव्यांग बच्चे श्रवण वाधित, दृष्टी बाधित, शारीरिक अक्षमता को एलिम्को कानपुर के सहयोग से सहायक उपकरण यन्त्र बी0आर0सी0 चहनियां पर उपलब्ध कराया गया ।
इस दौरान मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी चहनियां दिव्या ओझा ,खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार चतुर्वेदी व राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह द्वारा ऐलिम्बीको के सहयोग से श्रवण बाधित दिव्यांग बच्चों को हियरिंग ऐड तथा ,दृष्टि बाधित एवं शारिरीक़ अक्षमता वाले दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण यन्त्र उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर दिव्या ओझा ने कहा कि इन बच्चों को उपकरण बहुत ही जरूरी है, दिव्यांगो का सेवा करना सबसे बड़ा मानव धर्म है और हम सब का कर्तव्य बनता है इनका सेवा करना ।
राजेश कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि सभी दिव्यांग बच्चे उपकरण का लाभ ले और स्कूल अवश्य जाए तभी हम लोगो का सपना पूरा होगा। आप लोग तन से दिव्यांग हैं मन से नही । आप लोग अपने दिमाग से निकाल दीजिये की हम दिव्यांग हैं आप बड़ा से बड़ा काम कर सकते हैं।
इस दौरान मनोज गुप्ता ,ऐलिम्बिको के विशेसज्ञ आनंद सिंह,नन्दलाल मौर्या दिलीप ,सत्यनारायण श्रवण तिवारी ,सुरेंद्र,योगेंद्र,अनिल विश्वकर्मा,अमरनाथ दुबे ,राजेश पांडेय शुभम यादव, अलका, अर्चना यादव ,रितेश,देवेंद्र कुमार गौतम ,आदि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*