जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

2 शातिर पशु तस्कर हो गये गिरफ्तार, मैजिक वाहन से करते थे गोवंश कि तस्करी, सकलडीहा पुलिस ने भेजा जेल

चंदौली जिले के सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा मैजिक पर क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 02 राशि जिन्दा गोवंश को  बरामद किया गया ।
 

चंदौली जिले के सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा मैजिक पर क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 02 राशि जिन्दा गोवंश को  बरामद किया गया । बरामद गोवंशों के साथ ही 02 शातिर पशु तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है ।


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुयी कि एक मैजिक माल वाहन में गौतस्कर गोवंशो को लादकर जनपद जौनपुर से चौबेपुर होते हुए सकलडीहा के रास्ते वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कटसिल मोड़ बहद ग्राम नई बाजार पर समय करीब 11.45 बजे घेराबन्दी कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी कर विधिक कार्यवाही की गयी। 


पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि काफी दिनों से हम लोग आर्थिक एंव भौतिक लाभ के लिए गोवंशो की तस्करी में संलिप्त है। गिरफ्तार एंव बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-09/2024 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम बनाम 1.अजय मौर्य पुत्र मुसाफिर मौर्य निवासी ग्राम हीरापुर मचहटी थाना चन्दवक जनपद जौनपुर 2.रामअवध कुशवाहा पुत्र घनश्याम कुशवाहा निवासी ग्राम बिरनो थाना बिरनो जनपद गाजीपुर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

2 Pashu taskars Arrested Sakaldiha Police


पंजीकृत अभियोग:-


मु0अ0सं0-09/2024 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम  थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली 


गिरफ्तार अभियुक्त


1.अजय मौर्य पुत्र मुसाफिर मौर्य निवासी ग्राम हीरापुर मचहटी थाना चन्दवक जनपद जौनपुर उम्र 27 वर्ष
2.रामअवध कुशवाहा पुत्र घनश्याम कुशवाहा निवासी ग्राम बिरनो थाना बिरनो जनपद गाजीपुर उम्र 25 वर्ष

2 Pashu taskars Arrested Sakaldiha Police
बरामदगीः-


1-02  गाय जिन्दा 
2-एक मैजिक माल वाहन सं0- UP 65 HT 1702 


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में SHO राजीव कुमार सिंह, उप निरीक्षक विजय राज, कांस्टेबल दिलीप कुमार, कांस्टेबल रणविजय सम्मलित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*