एलिम्को के कैंप का हुआ फायदा, उपकरणों के लिए 28 दिव्यांगों व 8 वयोवृद्धों का चयन
चहनियां ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित हुआ चयन शिविर
एलिम्को देता है दिव्यांगों को सहायक उपकरण
दिव्यांग और वृद्धजनों के लिए मददगार था कैंप
चंदौली जिले के चहनियां ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सहयोग से दिव्यांग और वृद्धजनों के लिए चिह्नांकन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 28 दिव्यांगजनों और आठ वयोवृद्धों का चयन शारीरिक सहायक उपकरणों के वितरण के लिए किया गया।
बताते चलें कि जिला दिव्यांग आइकन राकेश यादव 'रौशन' ने बताया कि भारत सरकार का उद्देश्य है कि दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उनके जीवन को सरल और सम्मानजनक बनाया जाए। इसी कड़ी में एलिम्को (ALIMCO) के सहयोग से चहनियां ब्लॉक को आकांक्षी क्षेत्र के तहत पहले चरण में चयनित किया गया है।
उन्होंने बताया कि चयनित लाभार्थियों को आगे चलकर ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, सामान्य छड़ी, स्मार्ट छड़ी, कान की मशीन, लैप्रोसी किट, कमर और घुटनों के बेल्ट, कंबोड चेयर और सिलिकॉन फोम जैसे सहायक उपकरण नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे।
इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश कुमार नायक, चहनियां ब्लॉक के अधिकारीगण तथा संबंधित विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






