सकलडीहा पीजी कॉलेज में पकड़े गए 3 नकलची, किए गए रस्टीकेट
प्राचार्य ने किया तीन छात्रों को रिस्टीकेट
बीएड की परीक्षा में कर रहे थे नकल
एक लड़की मोबाइल से कर रही थी नकल
चंदौली जिले के सकलडीहा पी जी कॉलेज में आज दिनांक 27 जुलाई 2024 द्वितीय पाली सायं 2 से 5 की परीक्षा में बीएड द्वितीय सेमेस्टर के तृतीय प्रश्न पत्र की परीक्षा में नकल करते हुए तीन छात्रों को अनुचित शासन प्रयोग के आरोप में रस्टिकेट किया गया।
सहायक केंद्र अध्यक्ष प्रोफेसर उदय शंकर झा एवं आंतरिक उड़ाकादल के सघन जांच के दौरान दो छात्र को श्योर सीरीज तथा एक छात्रा को चालू हालत में मोबाइल द्वारा नकल करते हुए पकड़ा गया, जिसकी सूचना तत्काल प्राचार्य एवं केंद्र अध्यक्ष प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय को मिली। इसके बाद त्वरित विश्वविद्यालय पर नियमावली के अनुसार उनका रिस्ट्रिक्शन फॉर्म भरवाते हुए उनकी सूचना विश्वविद्यालय पोर्टल पर अपलोड कराया गया।
इसके साथ ही साथ प्रत्येक कक्ष में यह सूचना भी प्रसारित कराई गई कि परीक्षा के दौरान मोबाइल लाना सर्वथा वर्जित है तथा किसी भी हाल में महाविद्यालय अपने गरिमा एवं प्रतिष्ठा के अनुरूप विश्वविद्यालय परीक्षा नियमावली के अनुसार पूरी तरह से सुचिता एवं पवित्रता के साथ परीक्षा की गंभीरता को देखते हुए नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कटिबद्ध है।
प्राचार्य ने बताया कि हमारे केंद्र पर विश्वविद्यालय द्वारा अन्य केंद्रों के भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बाहरी सेंटर से आए हुए परीक्षार्थी नकल करने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्राचार्य ने समस्त प्राध्यापकों को निर्भीक एवं पवित्र तरीके से परीक्षा नियमावली के अनुसार ही परीक्षा करने का निर्देश दिया तथा कहा कि किसी भी परिस्थिति में महाविद्यालय अपनी गरिमा के अनुसार परीक्षा कराने के लिए संकल्पित है।
अतः परीक्षा केंद्र पर आवंटित सभी परीक्षार्थियों से अनुरोध है अपने पूरी परीक्षा तैयारी के साथ अनुचित साधन प्रयोग से विरत रहकर अपनी परीक्षा दें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*