जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गड्ढे में जा गिरी तेज रफ्तार बाइक, बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल, ट्रॉमा सेंटर रेफर

चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के सकलडीहा, कमलापुर मार्ग पर डेड़गावा गांव के समीप रविवार की देर रात एक बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी।
 

चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के सकलडीहा, कमलापुर मार्ग पर डेड़गावा गांव के समीप रविवार की देर रात एक बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। जिससे बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों व राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से तीनों घायलों को सकलडीहा सीएचसी पहुंचाया। जहां गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने जांच और प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय उसके बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

बताते चले कि चंदौली नगर पंचायत के विजय कुमार (20) पुत्र अमरदेव, सौरभ (17) पुत्र भोजू और निशांत (17) किसी शादी समारोह में शामिल होने बाइक से जा रहे थे। जैसे ही ये सकलडीहा, कमलापुर मार्ग पर डेढ़ावल गांव के समीप पहुंचे बाइक की रफ्तार अधिक होने से अनियंत्रित हो गए और बाइक सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। वही बाइक सवार तीनों लोग दूर जाकर गिरे। जिससे तीनों को गंभीर चोट आई। राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से तीनों को सीएचसी भेजा और घायलों के परिजनों को सूचना दी।

इस संबंध में डेढ़ावल चौकी प्रभारी सुरेश प्रकाश ने बताया कि बाइक से गिरकर तीन युवक घायल हो गए है। जिनका ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*