जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हवा में उड़ी तेज रफ्तार बाइक, गिट्टी पर गिरने से तीन घायल, दो की हालत गंभीर

सकलडीहा कस्बे के पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने मंगलवार की देर शाम सकलडीहा से अपने घर चंदौली के बरिया खुर्जा गांव लौट रहे तीन युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।
 

सकलडीहा में तेज रफ्तार बाइक हादसे की शिकार

फोर लेन सड़क निर्माण में लापरवाही बनी दुर्घटना की वजह

दो की हालत गंभीर होने पर ट्रॉमा सेंटर किया गया रेफर

चंदौली जिले के सकलडीहा कस्बे के पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने मंगलवार की देर शाम सकलडीहा से अपने घर चंदौली के बरिया खुर्जा गांव लौट रहे तीन युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसके कारण तीनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।  

आपको बता दें कि निर्माणाधीन फोर लेन सड़क अर्धनिर्मित होने के कारण तेज रफ्तार बाइक रोड पर जगह जगह रखी गिट्टीयों के  ढेर पर चढ़ते हुए हवा में उड़कर गिर गए जिसके कारण वे सभी गम्भीर रूप से घायल हो गए। इन सभी को सीयचसी सकलडीहा पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। 

चंदौली के बरिया खुर्जा गांव निवासी सुजीत कुमार, रोहित चौहान और बृजेश चौहान तीनों अपने निजी कार्य से सैदपुर चहनियां सकलडीहा होते हुए अपने घर लौट रहे थे।फोरलेन सड़क बन रही है सड़कों पर जगह-जगह गिट्टी का ढेर लगाया गया है जिससे आए दिन कोई न कोई बाइक सवार जो इस सड़क के रास्ते पर नए-नए आते है वह अक्सर गिर कर घायल हो जाते हैं।

घटना के बाद लोगों को काफी भीड़ इकट्ठा हो गई मौके पहुंचे ग्रामीणों और समाज सेवी मुकुंद सिंह ने तीनों घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। तीनों का प्राथमिक इलाज के दौरान दो की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान दो की हालत नाजुक होने कारण ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।घटना की जानकारी होते ही परिवारजन भी अस्पताल पहुंच गए और उनका इलाज करवा रहे हैं।


 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub