प्रांतीय चिकित्सा संघ का होगा चुनाव, अध्यक्ष पद के लिए मैदान में 4 उम्मीदवार
![](https://chandaulisamachar.com/static/c1e/client/88752/uploaded/8e6d61448f7c66542b64724cb0978dfd.jpg)
चुनाव की सरगर्मी तेज 6 जनवरी को होगा मतदान
अध्यक्ष पद के लिए 4 डॉक्टरों ने भरा पर्चा
उपाध्यक्ष पद के लिए 2 उम्मीदवार मैदान में
चंदौली जिले के सकलडीहा में प्रांतीय चिकित्सा संघ जनपद चंदौली का चुनाव आगामी छह जनवरी को होगा। इसको लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है। मंगलवार को देर शाम तक अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर कुल 11 लोगों ने नामांकन किया है। चुनाव अधिकारी डा. गुलाब वर्मा और डा. एके दूबे की ओर से 27 दिसम्बर को नाम वापसी और 30 दिसम्बर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
![](https://chandaulisamachar.com/static/c1e/static/themes/1/88752/3552/images/Hariom---CPS.jpeg)
आपको बता दें कि छह जनवरी को सुबह दस बजे से 3 बजे तक सीएमओ कार्यालय में चुनाव और मतगणना व परिणाम की घोषणा होगी। मंगलवार को देर शाम तक अध्यक्ष पद पर डा. संजय यादव, डा. संजय पटेल, डा. मुन्ना राम, डा. जेपी गुप्ता ने नामांकन किया।
बताते चलें कि उपाध्यक्ष पद के लिये डा. रविकांत, डा. संजय कुमार सचिव पद पर डा. देवेश पांडेय, डा. हीरालाल सिंह और कोषाध्यक्ष के लिये डा. प्रदीप पांडेय व एडीटर पर डा. कौशल कुमार ने नामांकन किया। केन्द्रीय कार्यारिणी सदस्य पद पर डा. उग्रसेन ने नामांकन किया।
इस संबंध में चुनाव अधिकारी डा. गुलाब वर्मा और डा. एके दूबे ने बताया कि नाम वापसी और नामांकन पत्रों की जांच होने के बाद सीएमओ कार्यालय में 6 जनवरी को सुबह दस बजे से तीन बजे तक चुनाव व परिणाम की घोषणा किया जायेगा।इस मौके पर डा. संजय यादव, डा. रविकांत सिंह आदि रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*