नई बाजार चौकी क्षेत्र में 4 लाख की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने असलहा सटाकर लूटा
दिन दहाड़े बैंक मित्र से हुयी 4 लाख की लूट
असलहा सटाकर बदमाशों ने की लूट
बाइक पर आए थे 3 बदमाश
चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र की नई बाजार चौकी अंतर्गत नागनपुर गांव के समीप यूनियन बैंक से पैसा निकाल कर बैंक मित्र द्वारा तुलसी आश्रम साखा पर जाने के दौरान बाइक सवार असलहाधारी लुटेरे असलहे के बल पर पैसे का बैग लूटकर फरार हो गये। सूचना के बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर पीड़ित के साथ बैंक में सीसीटीवी खंगालने में जुटा हुआ है।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार चौकी अंतर्गत नागनपुर गांव के समीप पौनी यूनियन बैंक से 4 लाख रुपए निकालकर बैंक से तुलसी आश्रम बी सी शाखा पर जा रहा था कि उसी दौरान सुनसान पाकर नागनपुर गांव के समीप बाइक सवार तीन लुटेरे असलहा सटाकर बैग में रखा पैसा लेकर भाग गए।
पीड़ित द्वारा लुटेरों को पकड़ने की कोशिश किया तो तीसरा लुटेरा पैदल असलहा सटाते हुए खेतों से निकल कर भाग गया। तत्काल पीड़ित द्वारा 112 नंबर की पुलिस फोर्स को सूचित किया गया, सूचना के बाद सकलडीहा कोतवाली पुलिस व क्षेत्राधिकारी रघुराज तथा अन्य थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और अपराधियों के पहचान में जुट गई। पुलिस पीड़ित को लेकर यूनियन बैंक शाखा में सीसीटीव फुटेज को खंगालने में जुटे हुए हैं।
मामले में पीड़ित के परिजनों ने बताया कि रविवार को छुट्टी होने के कारण यूनियन बैंक से बैंक मित्र सुनील कुमार प्रजापति द्वारा तीन लाख 99 हजार रुपए निकाला गया था और एक साथी के साथ वह बाइक से अपने शाखा तुलसी आश्रम जा रहा था। उसी दौरान नागनपुर गांव के समीप लुटेरों ने असलहे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस लूट की घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*