जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DM की नई पहल, 5 छुट्टा पशु भेंजे गये गौ आश्रम स्थल

चंदौली जिले के धीना क्षेत्र में जिलाधिकारी संजीव सिँह के निर्देश पर छुट्टा पशुओं को गौ आश्रय भेजे जाने के क्रम में एक नै पहल की गयी है ।

 

DM की नई पहल

5 छुट्टा पशु भेंजे गये गौ आश्रम स्थल
 


चंदौली जिले के धीना क्षेत्र में जिलाधिकारी संजीव सिँह के निर्देश पर छुट्टा पशुओं को गौ आश्रय भेजे जाने के क्रम में एक नै पहल की गयी है ।


सोमवार को विकास खंड धानापुर अंतर्गत स्थित ग्राम सभा रैथा से पांच छुट्टा पशुओं को ग्राम विकास अधिकारी रैथा मिथलेश सिँह की देखरेख में सफाई कर्मी राकेश कुमार, हजारी प्रसाद, राजेश कुमार, राम जतन द्वाराअथक परिश्रम कर पकड़वाकर रैथा डाक बंगले से आदर्श नगर पंचायत कैटिल कैचर वाहन द्वारा निरिक्षण कराकर चालक धनंजय प्रसाद ने नेकनाम पुर पशु आश्रय केंद्र पर सुपुर्द कराया गया |


आप को बता दें कि इन छुट्टा पशुओं द्वारा किसानों की गाढ़ी कमाई से तैयार की गईं फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा था साथ ही कमालपुर धीना पक्की सड़क पर कई मोटर साईकिल सवार इनके टकराने से घायल हो चुके हैं । जिलाधिकारी के इस पहल की क्षेत्र में किसानों द्वारा सराहना की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*