जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पांच दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का समापन, बच्चों ने दिखाया बेहतर प्रदर्शन

बच्चों द्वारा निर्माण किए गये टेंट गैजेट्स का अतिथियों द्वारा निरीक्षण कर सराहना किया गया वहीं बच्चों द्वारा कुकिंग के दौरान बनाए गए बिभिन्न व्यंजनों को चखकर अतिथियों  ने लुफ्त लिया। 
 

सकलडीहा इंटर कॉलेज में हुआ शिविर का भव्य समापन

ध्वज शिष्टाचार और बच्चों के प्रदर्शन की प्रशंसा

स्काउटिंग से होता है सर्वांगीण विकास: मुख्य अतिथि शशिधर सिंह

चंदौली जिले के सकलडीहा में भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद चंदौली के तत्वावधान में सकलडीहा इंटर कॉलेज सकलडीहा में मंगलवार को पांच दिवसीय स्काउट, गाइड तृतीय सोपान शिविर का भव्य समापन किया गया।

scouts and guides camp

आपको बता दें कि शिविर के अंतिम दिन प्रधानाचार्य कमलापति पांडेय की उपस्थिति में ध्वज शिष्टाचार कराया गया। जिला कोषाध्यक्ष सत्यमूर्ति ओझा की देख रेख में आयोजित प्रशिक्षण के अंतिम दिन जिला स्काउट मास्टर जय प्रकाश रावत व काउंसलर सुनीता मौर्या तथा रेखा यादव द्वारा टेंट,गैजेट्स निर्माण  व कुकिंग कि व्यवस्था कराई गयी। बच्चों द्वारा निर्माण किए गये टेंट गैजेट्स का अतिथियों द्वारा निरीक्षण कर सराहना किया गया वहीं बच्चों द्वारा कुकिंग के दौरान बनाए गए बिभिन्न व्यंजनों को चखकर अतिथियों  ने लुफ्त लिया।     

scouts and guides camp

बताते चलें कि समापन समारोह में मुख्य अतिथि शशिधर सिंह प्रधानाचार्य भारतीय विद्या मंदिर बरठी नें सम्बोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग एक ऐसी विधा है जिसके माध्यम से बच्चों में सर्वागीण विकास होता है। स्काउट का मूल जो नौ नियम है उसे याद कर जो बच्चा जीवन में अमल करता है वह जीवन में कभी असफल नहीं हो सकता।

scouts and guides camp

इस अवसर पर घनश्याम त्रिपाठी,वसीहुज्जमा खान. प्रवीण तिवारी, सपना मिश्रा, प्रियंका, प्रवीण तिवारी,संजीव कुमार यादव,चंद्र नारायण विश्वकर्मा, शरद चंद्र विवेक,दिलीप सिंह अजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*