सकलडीहा पीजी कॉलेज के भूगोल विभाग के स्टूडेंस चमके, यूनिवर्सिटी की मेरिट लिस्ट में हुए शामिल
विश्वविद्यालय मेधा सूची में चंदौली के छात्रों का जलवा
सकलडीहा पीजी कॉलेज के भूगोल विषय में कई छात्र-छात्राओं का अच्छा प्रदर्शन
कुल 5 विद्यार्थियों ने लहराया परचम
चंदौली जिले में प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा जारी टॉप 10 मेधा सूची में महाविद्यालय भूगोल विभाग के पांच छात्र-छात्राओं ने सम्मानजनक स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य ने भूगोल विभाग के समस्त प्राध्यापकों को लगातार दूसरी बार भी मेधा सूची में स्थान प्राप्त छात्राओं को शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाई दी।
प्राचार्य ने बताया कि हाल ही में हुए नायक मूल्यांकन में भी भूगोल विभाग का परफॉर्मेंस अच्छा रहा। भूगोल विभाग प्रभारी प्रोफेसर महेंद्र प्रताप सिंह, संदीप सिंह, डॉ अभय कुमार वर्मा डॉक्टर सुशील सिंह डॉक्टर विकास कुमार जायसवाल की मेहनत इस वर्ष भी रंग लाई। दीक्षांत समारोह में माननीय कुलपति ने सकलडीहा पीजी कॉलेज के नाम को रोशन करने वाले विद्यार्थी विश्वविद्यालय स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले करण सोनी, अंजली यादव, प्रज्ञान सिंह आशीष गुप्ता, इंदल गिरी को उपाधि प्रदान की गई।
इस दौरान विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में महाविद्यालय प्रतिनिधि प्रोफेसर महेंद्र प्रताप सिंह एवं प्रोफेसर दया निधि सिंह यादव मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*