राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का 54वां आयोजन, अमरवीर इण्टर कॉलेज में एमपी बना विजेता
उद्घाटन मैच में पांच एक से विजेता बना एमपी
पेनालिटी शूट आउट में हुआ फैसला
मध्य प्रदेश की टीम ने बिहार को 5-1से हराया
चंदौली जिले के अमरवीर इण्टर कॉलेज धानापुर के खेल मैदान पर शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम के बीच भव्य तरीके से जमील खान ज़िद्दी मेमोरियल फुटबाल कप की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का 54वां आयोजन हुआ, जिसमें उद्घाटन मैच खेलते हुए दोनों टीमें बराबर एक दूसरे पर दबाव बनाए रखा। अंततः पेनालिटी शूट आउट में मध्य प्रदेश की टीम ने बिहार को 5-1से परास्त करके आगे के मैच हेतु अपना रास्ता साफ किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परवेज़ खान प्रबंधक पीकेएस पब्लिक स्कूल चिरैयाकोट मऊ व विशिष्ट अतिथि यूनुस खान अध्यक्ष पीकेएस पब्लिक स्कूल चिरैयाकोट मऊ ने आयोजक समिति आज़ाद मुस्लिम रोज स्पोर्टिंग का झंडारोहण कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही गेंद को किक कर प्रतियोगिता का आगाज़ भी किया।
अपने सम्बोधन में अतिथि द्वय ने सर्वप्रथम धानापुर की शहीदी धरती को सलाम करते हुए कहा कि आज़ादी के क्रांतिकारियों की इस धरती पर पहली बार आकर जो फक्र महसूस हुआ। उसका वर्णन शब्दों में कर पाना असंभव है। इसी क्रम में अतिथियों ने कहा कि खेल और उससे जुड़ी प्रतियोगिताएं जहां स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण सृजित करती है। वहीं समाज को प्रेम और सौहार्द का संदेश भी देती हैं।
इस दौरान उकनी बीरम राय कम्पोजिट विद्यालय की बच्चियों द्वारा मनोहारी स्काउट कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों से पुरस्कार व तालियां बटोरने में सफल रहीं। आयोजक सोसाइटी के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा आये हुए अतिथियों का माल्यार्पण करते हुए कामरान द्वारा बनाया हुआ। उनका पोट्रेट व स्मृति चिह्न देकर उनका इस्तकबाल किया गया। उद्घाटन मैच में पांच एक से एमपी विजेता बना।
अमरवीर इण्टर धानापुर के खेल मैदान पर शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम के बीच भब्य तरीके से जमील खान ज़िद्दी मेमोरियल फुटबाल कप की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का 54वां आयोजन हुआ, जिसमें उद्घाटन मैच खेलते हुए दोनों टीमें बराबर एक दूसरे पर दबाव बनाए रखा। अंततः पेनालिटी शूट आउट में मध्य प्रदेश की टीम ने बिहार को 5-1से परास्त करके आगे के मैच हेतु अपना रास्ता साफ किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परवेज़ खान प्रबन्धक पीकेएस पब्लिक स्कूल चिरैयाकोट मऊ व विशिष्ट अतिथि यूनुस खान अध्यक्ष पीकेएस पब्लिक स्कूल चिरैया कोट मऊ ने आयोजक समिति आज़ाद मुस्लिम रोज स्पोर्टिंग का झंडारोहण कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही गेंद को किक कर प्रतियोगिता का आगाज़ भी किया। अपने सम्बोधन में अतिथि द्वय ने सर्वप्रथम धानापुर की शहीदी धरती को सलाम करते हुए कहा कि आज़ादी के क्रांतिकारियों की इस धरती पर पहली बार आकर जो फक्र महसूस हुआ उसका वर्णन शब्दों में कर पाना असंभव है। इसी क्रम में अतिथियों ने कहा कि खेल और उससे जुड़ी प्रतियोगिताएं जहां स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण सृजित करती हैं। वहीं समाज को प्रेम और सौहार्द का संदेश भी देती हैं।
इस दौरान उकनी बीरम राय कम्पोजिट विद्यालय की बच्चियों द्वारा मनोहारी स्काउट कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों से पुरस्कार व तालियां बटोरने में सफल रहीं। आयोजक सोसाइटी के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा आये हुए अतिथियों का माल्यार्पण करते हुए कामरान द्वारा बनाया हुआ। उनका पोट्रेट व स्मृति चिह्न देकर उनका इस्तकबाल किया गया।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






