जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डीपीएस आईटीआई में 65 छात्रों को बांटे गए टैबलेट

 मुख्य अतिथि जयप्रकाश चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार संकल्प पत्र के वादों को पूरा करते हुए आगे बढ रही है । इसमें से फ्री स्मार्टफोन और टेबलेट योजना भी शामिल है।
 

योगी सरकार की योजना का मिल रहा है लाभ

नौकरी व देश-विदेश की जानकारियां हासिल करने में करेगा मदद

बच्चों ने की सरकार की नीति की तारीफ

चंदौली जिले के आवाजापुर में स्थित डीपीएस आईटीआई में सत्र 2021-23 के 65 छात्रों को टैबलेट का वितरण किया गया। सरकार की फ्री स्मार्टफोन और टेबलेट देने की योजना का लाभ बच्चों को दिया जा रहा है ताकि वे खुद को प्रतिस्पर्धा वाली पढ़ाई में शामिल कर सकें। प्रदेश के करीब करोड़ों छात्रों को मुफ्त स्मार्ट फोन और टेबलेट बांटने की योजना पर सरकार द्वारा  काम किया जा रहा है।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानसंघ के अध्यक्ष जयप्रकाश चौहान और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सेवायोजन अधिकारी गिरिजेश गुप्ता, मोहम्मद नजरे आलम, कमलेश चौहान ,सुजीत कुमार यादव, अमला सिंह, प्रदीप सिंह मौजूद रहे। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं देवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।

 tablets DPS ITI

 मुख्य अतिथि जयप्रकाश चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार संकल्प पत्र के वादों को पूरा करते हुए आगे बढ रही है । इसमें से फ्री स्मार्टफोन और टेबलेट योजना भी शामिल है। करीब करोड़ों छात्रों को मुफ्त स्मार्ट फोन और टेबलेट बांटने की योजना पर सरकार द्वारा  काम किया जा रहा है।

 tablets DPS ITI

कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल से युवाओं की पढ़ाई-लिखाई पर बुरा प्रभाव पड़ा। कोराना के कारण स्कूल-कालेज बंद हो गए। युवाओं की शिक्षा में बाधा न आए, इसके लिए सरकार ने आनलाइन एजुकेशन शुरू किया, लेकिन इसमें एक बड़ी बाधा युवाओं का तकनीकी रूप से सक्षम न होना था ।योगी सरकार ने इस समस्या के समाधान के लिए युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने की योजना प्रारम्भ की सेवायोजन अधिकारी गिरजेश गुप्ता ने कहा कि यह टैबलेट छात्रों को गाने सुनने मनोरंजन के लिए ही नहीं बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए नौकरी की जानकारियां प्राप्त करने के लिए भी उपयोगी है छात्रों को अब घर बैठे देश-विदेश की जानकारियां प्राप्त करने में काफी सहयोग प्रदान करेगा।

 tablets DPS ITI

प्रधानाचार्य चंद्रमा यादव ने कहा कि आने वाले 2027 तक आईटीआई में टैबलेट बटते रहेंगे योजना का लाभ लेने के लिए आईटीआई में अपना प्रवेश अवश्य कराएं।

इस मौके पर व्यवस्थापक श्री देवेंद्र प्रताप सिंह,श्रीमती चित्रा सिंह,प्रधानाचार्य चंद्रमा यादव, नोडल प्रधानाचार्य रवि शंकर मौर्य, संरक्षण राणा प्रताप सिंह मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*