जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

7 दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन, कई कार्यों के बारे में जागरुकता

सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि तथा प्राचार्य प्रोफेसर सुभाष राम ने युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण करके किया।
 

शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का कैंप

22 फरवरी से आरंभ होकर 28 फरवरी तक चला शिविर

स्वयंसेवकों ने अपने अंदर निस्वार्थ सामुदायिक सेवा की भावना विकसित करने की कोशिश

चंदौली जिले के धानापुर विकास खंड इलाके में स्थित शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। यह सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम 22 फरवरी से आरंभ होकर 28 फरवरी तक चला।

सात दिवसीय विशेष शिविर का कार्यस्थल धानापुर ग्रामसभा का वार्ड संख्या 12 मलिन बस्ती रहा। इस शिविर के माध्यम से 50 स्वयंसेवकों ने चयनित मलिन बस्ती तथा कस्बा में समुदाय की जरूरत तथा समस्याओं को ध्यान में रखकर स्वच्छता तथा स्वास्थ्य, नशा उन्मूलन, दहेज प्रथा उन्मूलन, लैंगिक समानता, सड़क  सुरक्षा, पर्यावरण सुरक्षा, वृक्षारोपण, मतदाता जागरूकता जैसे अनेक विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विशेष शिविर के अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सेवा कार्य  करके स्वयंसेवकों ने अपने अंदर निस्वार्थ सामुदायिक सेवा की भावना विकसित किया। समुदाय के प्रति अपने कर्तव्य तथा ज़िम्मेदारी को समझा।  

 सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि तथा प्राचार्य प्रोफेसर सुभाष राम ने युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण करके किया। इस अवसर पर समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  तथा अध्यक्ष रहे प्राचार्य प्रोफेसर सुभाष राम को कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

संध्या, शिवशंकर, कमलेश  और संजना पटेल ने विशेष शिविर कार्यक्रम के दौरान किए गए सेवा कार्य से प्राप्त अनुभव को साझा किया।  सामान्य कार्यक्रमों में सराहनीय सेवा कार्य के लिए संध्या, नीतू, शिवशंकर और अंजू को एनएसएस का स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। सत्र 2024-25 में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष  शिविर में उत्कृष्ट सेवा कार्य और महत्वपूर्ण योगदान के लिए पुरुष वर्ग में कमलेश प्रजापति को बेस्ट स्वयंसेवक तथा महिला वर्ग में संजना पटेल को बेस्ट स्वयंसेविका चुना गया।


कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम का प्रत्यावेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्वयसेविकाओं ने "दहेज एक सामाजिक अभिशाप है" पर नाटक का मंचन भी किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिनेश कुमार ने किया। इस अवसर पर पत्रकार मुकेश कुमार मौर्या एवं कार्यक्रम अधिकारी सहित समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*