75वें गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिभाली छात्र-छात्राओं को सम्मान, कई दानदाताओं की ओर से पुरस्कार
गणतंत्र दिवस पर बोले प्राचार्य- सभी दानदाताओं का आभार
सकलडीहा पीजी कॉलेज के बच्चे बना रहे कीर्तिमान
सबको सुनाया गया निदेशक का संदेश
चंदौली जिले के सकलडीहा पीजी कॉलेज में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के संस्थापक प्राचार्य पंडित रामकमल पांडेय जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर प्राचार्य सभा मंच तक पहुंचे। सर्वप्रथम महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं बीच महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्य महोदय ने ध्वजारोहण किया । राष्ट्रगान के उपरांत उप प्राचार्य प्रोफेसर पीके सिंह ने निदेशक उच्च शिक्षा प्रयागराज उत्तर प्रदेश के संदेश का वाचन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय की यशस्वी प्रचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने अपने मनोभावों को व्यक्त करते हुए कहा कि 280 करोड़ आंखों का हिंदुस्तान आज भी वसुदेव कुटुंबकम का विचार हृदय में रखता है। विश्व में सबसे बड़ा युवा शक्ति का देश दुनिया के पटल पर सूर्य सा चमकने वाला देश, दुनिया को राह दिखाने वाला देश और इसके देशवासी अपनी परंपराओं को भावी भविष्य युवा छात्राओं की कंधे पर रख आगे बढ़ रहा है।
आकांक्षी जिला चंदौली के सुदूर ग्रामीण अंचल में स्वर्गीय पंडित राम कमल पांडेय जी के दूरदर्शिता से एवं कर्मयोगी विद्वान प्राध्यापकों की वजह से आज यह महाविद्यालय अपने नैतिक कर्तव्यों के बल पर आगे बढ़ रहा है। विश्वविद्यालय मेधा सूची में महाविद्यालय की भौतिक विपन्नताओं के बावजूद ग्रामीण अंचल के हमारे विद्यार्थी नित नए कृतिमान स्थापित कर रहे हैं। यह महाविद्यालय परिवार के लिए गौरव का विषय है और हम सबको आगे आकर और मेहनत करने की आवश्यकता है।
75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्राचार्य ने इस वर्ष महाविद्यालय में एक नई परंपरा का आगाज किया। संभ्रांत नागरिक गण एवं समाजसेवियों तथा प्रबुद्ध जन के सहयोग से गरीब एवं मेधावी छात्रों को अलंकृत करते हुए नगद पुरस्कार भी वितरित किए। जिसमे विश्वविद्यालय मेधा सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली अल्पना पांडेय को स्नातकोत्तर भूगोल को प्रोफेसर महेंद्र प्रताप सिंह ने अपने पूजनीय पिताजी की स्मृति में ₹5000 का नगद पुरस्कार एवं अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया। भूगोल विषय की ही सौम्या यादव को मेधा सूची में पांचवा स्थान प्राप्त होने स्वर्गीय मान्ना सिंह की स्मृति में ढाई हजार का नगद पुरस्कार स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र प्रदान किया।
राजनीति विज्ञान स्नेहा सिंह को प्रोफेसर समीम राय ने अपने पिता स्वर्गीय मोहम्मद सोहेल राईन की स्मृति में ढाई हजार रुपया नगद प्रदान किया। समाजशास्त्र के छात्र रोशन कुमार को समाजशास्त्र विभाग अध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने अपने पिता स्वर्गीय भारत यादव जी की स्मृति में अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह के साथ ढाई हजार रुपया प्रदान किया।
वहीं अंग्रेजी विभाग की छात्रा समा परवीन को उप-प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार सिंह ने अपने पिता स्वर्गीय प्रोफेसर संकठा प्रसाद जी की स्मृति में ₹2500 का पुरस्कार एवं अंग वस्त्र प्रदान किया। हिंदी विभाग की छात्रा कुमारी निधि पांडेय को स्वर्गीय फौजदार सिंह यादव की स्मृति में प्रोफेसर दया निधि सिंह ने छात्र के उत्साहवर्धन में प्रदान किया। अर्थशास्त्र के छात्र जमील अहमद को स्वर्गीय श्रीमती धनवती देवी के यशस्वी पुत्र प्रोफेसर इंद्रदेव सिंह ने अपनी माता जी के स्मृति में ढाई हजार रुपए का पुरस्कार एवं अंग वस्त्र तथा पुरस्कार प्रदान कराए।
स्नातक स्तर पर महाविद्यालय स्तर पर रुचि राय प्रथम स्थान लाने वाली छात्रा को एवं सूर्य प्रताप वर्मा द्वितीय स्थान को प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने अपने स्वर्गीय पिता स्मृति शेष मत्सराज पांडेय जी एवं माता स्वर्गीय पटोरा देवीकी स्मृति में 2500-2500 रुपए प्रदान किया। स्नातक स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली तनु पांडेय को। स्वर्गीय कमला देवी की स्मृति में उनके पुत्र श्री अजय कुमार यादव असिस्टेंट प्रोफेसर पुस्तकालय ने ढाई हजार रुपए देकर के छात्र का उत्साहवर्धन किया।
शिक्षा संकाय में प्रथम स्थान लाने वाली प्रगति सिंह को विभाग अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार यादव ने अपनी माता स्वर्गीय श्रीमती चमेली देवी के स्मृति में मेधावी छात्र को बीएड का पुरस्कार दिया। वहीं नगद पुरस्कार प्रतिभावान छात्रों को प्रदान करने हेतु महाविद्यालय के पूर्व छात्र उपेंद्र सिंह गुड्डू ने अपने पूज्य गुरु श्री संत कुमार त्रिपाठी जी आशीर्वाद स्वरुप ₹5000 गरीब एवं मेघावी छात्रों हेतु सहायता प्रदान किया तथा विद्यार्थी पुस्तक भवन ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की आर्थिक सहयोग हेतु स्वर्गीय लालजी प्रसाद रस्तोगी के स्मृति में उनकी बेटी श्रीमती सोनी रस्तोगी ने भी ₹5000 रुपए प्राचार्य को उपलब्ध कराया। विद्यार्थी पुस्तक भवन सकलडीहा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना में उत्कृष्ट कार्य हेतु कुमारी देवंती को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया।
भारत स्काउट गाइड नियामत अंसारी को डॉ संत कुमार त्रिपाठी के आशीर्वाद स्वरूप उपेंद्र सिंह गुड्डू के सौजन्य से मेधावी छात्राओं को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप ₹5000 उपलब्ध कराए गए।
इस मौके पर प्राचार्य ने आश्वस्त किया कि पठन-पाठन में रुचि रखने वाले क्षेत्र के गरीब छात्राओं के मदद हेतु आगे आने वाले सभी दानदाताओं के प्रति अपना आभार व्यक्त किया तथा विश्वास दिलाया कि महाविद्यालय ऐसे विद्यार्थियों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगा।
कार्यक्रम का संचालन डॉ दयानिधि सिंह यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अभय कुमार वर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर उदय शंकर झा, प्रोफेसर विजेंदर सिंह, डॉ संदीप सिंह, अजय कुमार यादव, डॉ यज्ञ नाथ पांडे, अरुण प्रकाश पाठक, डॉ पवन कुमार ओझा, डॉ श्याम लाल यादव, अखिलेश पांडे, कविंद्र नारायण, बनारसी यादव के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भारतीय स्काउट गाइड के छात्र छात्राएं सम्मिलित हुयीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*