लू और गर्मी से कमालपुर कस्बे में 15 दिनों में 8 लोगों की मौत
ग्राम प्रधान ने की गांव वालों से अपील
बिजली कटौती पर विभाग को दी चेतावनी
लगातार मौतों से गांव वालों में है दहशत
चंदौली जिले के कमालपुर कस्बा में लू और भीषण गर्मी से मरने वालों का सिलसिला तेज हो गया है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि पिछले 15 दिनों में 8 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे गांव में अफरा तफरी मची हुई है कि अब अगला नंबर किसका होगा।
आपको बता दें कि कमालपुर नई बाजार निवासिनी दुलारी देवी (80 वर्ष), प्यारेलाल जायसवाल (उम्र 70 वर्ष), राजन अग्रहरि (45 वर्ष), मुन्ना अग्रहरि (उम्र 55 वर्ष), राम उग्रह राम (70 वर्ष), झूरी राम (उम्र 85 वर्ष), सुगिया देवी (70 वर्ष) जैसे कई लोगों की मौत हो चुकी है।
इस बारे में जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान सुदामा जायसवाल ने बताया कि प्रकृति के प्रकोप से आये दिन कस्बे में लोगों की मौतें हो रही हैं, जिससे गांव में भय का माहौल क़ायम है। लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है और कामकाज को सुबह शाम निपटाने के लिए कहा जा रहा है।
ग्राम प्रधान सुदामा जायसवाल ने कहा कि बिजली विभाग इस समय लापरवाह बना हुआ है। इसीलिए अधिकारियों को चेताया कि बिजली कटौती हर हाल में रोके नहीं तो जनता के साथ आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*