जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दहेज हत्या के आरोपी महिला की होगी कुर्की, पुलिस ने की 82 की कार्रवाई

सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के अहिकौरा गांव की रहने वाली आशा देवी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया था। वह महिला गिरफ्तारी से बचने के लिए लंबे समय से फरार चल रही है।
 

 सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के अहिकौरा गांव का मामला

CO के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

आशा देवी के खिलाफ दर्ज है दहेज हत्या का मामला

चंदौली जिले के सकलडीहा और धानापुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक आरोपी के घर पर धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही करके कुर्की की नोटिस चस्पा कर दी है और गांव भर में डुगडुगी बजवाकर उसके खिलाफ कार्यवाही का ऐलान कर दिया है।

 जानकारी में बताया जा रहा है की सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के अहिकौरा गांव की रहने वाली आशा देवी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया था। वह महिला गिरफ्तारी से बचने के लिए लंबे समय से फरार चल रही है। इसी के बाद न्यायालय द्वारा अभियुक्त आशा देवी के खिलाफ धारा 82 के तहत नोटिस जारी की है।

82 CRPC Kurki Notice

 इस नोटिस को सीओ सकलडीहा राजेश कुमार राय के नेतृत्व में आज सकलडीहा कोतवाल राजीव कुमार सिंह और धानापुर के थाना प्रभारी प्रशांत सिंह के नेतृत्व में गांव में पहुंचकर सार्वजनिक रूप से लोगों को जानकारी दी गई और पंचायत भवन और अन्य जगहों पर डुगडुगी बजवाकर उसके घर पर जाकर नोटिस चस्पा करवा दी गई।

82 CRPC Kurki Notice

 पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे गांव के लोगों में जिज्ञासा बनी रही और आरोपियों के संबंधित लोगों में खलबली मची रही ।

इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय के साथ सकलडीहा कोतवाल राजीव कुमार सिंह, धानापुर के थाना प्रभारी प्रशांत सिंह और आशीष कुमार, सर्वेश, धर्मेंद्र यादव और गौरव पटेल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*