जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मीटिंग में शामिल होने के लिए आ रहीं आशा कार्यकर्तियों की टेम्पो पलटी, 9 महिलाएं घायल

टेम्पो के पलटते ही वहां पर चीख पुकार मच गयी। लोगों की चीख सुनकर आसपास के दौड़कर सभी महिलाओं को बाहर निकाला और सभी को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया, जहां पर सभी घायलों का इलाज चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ।

 
 

लक्ष्मणगढ़-सिंगहा के पास टेम्पो पलटा

9 आशा कार्यकर्त्री हुयीं घायल

चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया इलाज 
 


चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ स्थित गांव के पास शनिवार की दोपहर में सवारी भरी टेम्पू पलटने से 9 महिलाएं घायल हो गयीं। सभी अलग-अलग स्थानों से चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मीटिंग में शामिल होने जा रहीं थीं। सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया भी गयी, जिसमें एक महिला मंजू की हालत गंभीर देखकर उसको जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है। 
            tempo accident
बताया जा रहा है कि चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को आशा कार्यकत्रियों की बैठक थी । अलग अलग स्थानों से रमदतपुर निवासिनी 40 वर्षीय मानकराजी, शेरपुर सरैया निवासिनी 35 वर्षीय मंजू यादव,सेमरा निवासिनी 38 वर्षीय रामशिला देवी ,नदेसर की 45 वर्षीय मंजू कुशवाहा, तीरगांवा जमालपुर की 45 वर्षीय लालसा देवी, महमदपुर की 38 वर्षीय संगीता व 30 वर्षीय सरिता ,मझलेपुर की 42 वर्षीय किरन व मुकुंदपुर की 45 वर्षीय सुशीला देवी आशा कार्यकत्रिया चहनियां स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर मीटिंग करने आ रही थीं। इसी दौरान लक्ष्मणगढ़-सिंगहा के पास टेम्पो की अगली सीट पर बैठा एक बालक जो मोबाइल से बात करते करते सड़क पर गिर पड़ा। टेम्पो चालक पहिया के नीचे जाने से उसे बचाने के चक्कर में सड़क के गढ्ढे में लेकर चला गया और उससे टेम्पो पलट गया।

tempo accident

टेम्पो के पलटते ही वहां पर चीख पुकार मच गयी। लोगों की चीख सुनकर आसपास के दौड़कर सभी महिलाओं को बाहर निकाला और सभी को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया, जहां पर सभी घायलों का इलाज चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ।

बताया जा रहा है कि इस दौरान गंभीर रुप से घायल मंजू देवी नाम की कार्यकत्री की हालत गम्भीर देखकर उसको जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। टेम्पो चालक इस घटना में बाल-बाल बच गया। दो दिन पहले भी इसी स्थान के आसपास बारातियों से भरी बोलेरो पलटी थी, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*