जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रोजगार मेले में 93 अभ्यर्थियो को मिला नियुक्त पत्र, 267 अभ्यर्थी हुए थे शामिल

चहनिया क्षेत्र के सोनहुला स्थित एक इंटर कॉलेज परिसर में लगे रोजगार मेले में मंगलवार को 93 अभ्यर्थियो को नियुक्त पत्र दिया गया। 
 

सोनहुला स्थित एक इंटर कॉलेज परिसर में लगे रोजगार मेले

93 अभ्यर्थियो को नियुक्त पत्र

चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र के सोनहुला स्थित एक इंटर कॉलेज परिसर में लगे रोजगार मेले में मंगलवार को 93 अभ्यर्थियो को नियुक्त पत्र दिया गया। 

इस मेले में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना आईटीआई० एवं सेवा योजन पोर्टल पर पंजीकृत 267 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।


इस दौरान मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने रोजगार मेले का उ‌द्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर स्तर पर युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। मेले में टाटा मोटर्स, फ्लिपकार्ट, कोयम्बतूर, उत्कर्ष बैंक, बंधन बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम, एसबीआई लाइफ़ इंश्योरेंस सहित 15 कम्पनियों ने भाग लिया था।

इस मौके पर जिला सेवायोजन अधिकारी गिरिजेश कुमार गुप्ता, श्रम प्रवर्तन अधिकारी नरजरें आलम, आंनद कुमार आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*