जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लक्ष्मणपुर गांव के मंदिर के लिए 99.35 लाख और चहनिया शिव मंदिर के लिए 95.43 लाख मंजूर

चहनिया विकासखंड के लक्ष्मणपुर गांव के मंदिर के साथ साथ चहनिया बाजार के शिव मंदिर का भी सुंदरीकरण कराया जाएगा। इसके लिए सरकार ने अलग अलग बजट जारी किया है।
 

चहनिया के 2 मंदिरों का होगा कायाकल्प

सरकार ने जारी किया है लाखों बजट

जानिए क्या-क्या करने की मिली है मंजूरी

चंदौली जनपद में पर्यटन विकास के दृष्टिकोण से विभिन्न मंदिरों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। उसके लिए पर्यटन विकास योजना के तहत लाखों रुपए आमंत्रित किए गए हैं इस कड़ी में चहनिया विकासखंड के लक्ष्मणपुर गांव के मंदिर के साथ साथ चहनिया बाजार के शिव मंदिर का भी सुंदरीकरण कराया जाएगा। इसके लिए सरकार ने अलग अलग बजट जारी किया है।

जिला पर्यटन अधिकारी नितिन द्विवेदी ने अवगत कराया कि जनपद के ग्राम-लक्ष्मणपुर में स्थित श्री श्री 1008 लक्षु बाबा धाम मंदिर एवं शिव मंदिर चहनियाँ सौंदरीकरण एवं पर्यटन के विकास हेतु  क्रमश: 99.35 लाख व 95.43 लाख धनराशि की स्वीकृति प्राप्त हुई है। प्राप्त धनराशि से  श्रीश्री 1008 लक्षु बाबा बाम मंदिर में निर्माण,लाइट, यात्री शेड, सायनेज ,पेयजल, शौचालय LED लाईट,सोलर लाइट,डस्टबीन,इण्टरलाकिंग बेन्च इत्यादि का प्रावधान किया गया।

इसी तरह शिवमंदिर चहनिया में यात्री शेड मरम्मत, गेट निर्माण ,पेयजल, शौचालय, सायनेज, डस्टबिन, बेन्च, इण्टरलाकिंग, सोलर लाइट इत्यादि का प्रावधान किया गया है। उपरोक्त कार्यों से जनपद चन्दौली में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*