जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाबा कीनाराम की छट्ठी के अवसर पर धूमधाम के साथ हुआ पूजन व प्रसाद वितरण

पूज्य बाबा कीनाराम जी का श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन पूजन एवम् सुबह से प्रसाद वितरण हुआ। देर रात तक क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 
 

चंदौली जिले के चहनिया इलाके के महा कपालिक योगिराज बाबा कीनाराम जी की छठी का पर्व शुक्रवार को रामगढ़ स्थित मठ में धूमधाम पूर्वक बनाया गया। लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक धनंजय सिंह व बाबा कीनाराम इंटर कालेज रामगढ़ के प्रबंधक प्रभुनारायण सिंह मठ के व्यवस्थापक पंकज पाण्डेय द्वारा पूजन अर्चन विधिवत किया गया और प्रसाद का वितरण हुआ।
Baba Kinaram Chhatthi Puja

 
         
रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में 25 से 27 अगस्त तक बाबा  कीनाराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाये जाने के 6 दिन बाद लोलार्क षष्टि के दिन अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी की छठी महोत्सव का आयोजन किया जाता है । शुक्रवार को बाबा कीनाराम महोत्सव को बड़ा रूप देने वाले धनंजय सिंह व प्रभुनारायण सिंह लल्ला ने सुबह बाबा की आरती के बाद प्रातः 8:00 बजे हवन पूजन व आरती द्वारा अखंड धूनी और बाबा कीनाराम जी के समाधि का पूजन अर्चन किया। 9:00 बजे से पूज्य बाबा कीनाराम जी का श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन पूजन एवम् सुबह से प्रसाद वितरण हुआ। देर रात तक क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 

Baba Kinaram Chhatthi Puja
           
छठ्ठी कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभुनाथ पाण्डेय, राजकुमार सिंह, अभय कुमार पीके, दिनेश सोनकर, मुलायम यादव, किशन चौरसिया, राजेश गुप्ता, उषा यादव, मुकेश साहनी, पुरोहित देवदत्त पाण्डेय समेत कई लोग उपस्थित थे।

Baba Kinaram Chhatthi Puja

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*