जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गाड़ियों को थाने पर लाकर हो जाती है सेटिंग, साहब को पता ही नहीं चलता

बलुआ थाना में कुछ इस तरह का कारनामा चल रहा है कि थाने तक गाड़ियों को लाकर और सेटिंग के बाद छोड़ दिया जा रहा है।
 

बलुआ थाने पर मातहतों का खेल

जेब भरने के लिए नहीं छोड़ते मौका 
 

बलुआ थाने पर बालू का खेल 
चंदौली जनपद के बलुआ थाना में कुछ इस तरह का कारनामा चल रहा है कि थाने तक गाड़ियों को लाकर और सेटिंग के बाद छोड़ दिया जा रहा है। थानाध्यक्ष को इस खेल का पता भी नहीं चल रहा है ।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद का बलुआ थाना पहले से ही गाड़ियों को पास कराने और अवैध कमाई में शुमार रहा है। रविवार को भी एक इसी तरह का घटनाक्रम हुआ चहनिया चौराहे से बालू लदी चार ट्रैकटरों को पकड़ कर थाने के बाहर ले जाकर खड़ा कराया गया और उसके बाद सेटिंग कर सभी को छोड़ दिया गया। 

सूत्रों की माने तो इन गाड़ियों को पकड़कर महीने की वसूली के लिए जहां दबाव बनाया गया वहीं 7500 रुपए लेकर छोड़ा गया। इस संबंध में जब बलुआ थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए पता करने की बात कही। जबकि सकलडीहा क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने मामले की जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*