जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सीओ साहब को ठेंगा दिखा रहे हैं बोगा टैक्टर वाले, आज फिर लगी उसी इलाके में मंडी

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सीओ साहब की कार्रवाई क्या केवल दिखावा करने के लिए थी या पुलिस के मातहतों पर उनका कोई असर नहीं है।
 

 क्षेत्राधिकारी के दो बोगा पकड़ने के बाद सो रही पुलिस

अवैध बालू मण्डी पर मेहरबान हैं लोकल पुलिस

कुछ दलालों के जरिए किया जाता है सारा खेल

चंदौली जिले में पुलिस चाहे तो क्या नहीं कर सकती और न चाहे तो क्या क्या होने देती है..इसका नमूना देखना हो तो बलुआ थाना इलाके से बेहतर जगह कहीं और नहीं मिल सकती है। बलुआ थाना क्षेत्र में बोगा ट्रैक्टरों की बालू लदी गाड़ियों की मंडी लगवाने के लिए पुलिस के लोगों का खुला संरक्षण होता है। इसीलिए सड़कों पर ये गाड़ियां खुलेआम दौड़कर करती हैं और जेब गर्म हो जाने के बाद पुलिस वालों को यह कोई अपराध नहीं दिखता है। 

मामला यह है कि एक दिन पहले जब सकलडीहा के पुलिस क्षेत्राधिकारी साहब इमानदारी दिखाने के लिए चहनियां से मारूफपुर और गंगा के किनारे के आसपास के क्षेत्रों से अवैध तरीके से बालू लाद कर ट्रैक्टरों की दौड़भाग पर रोक लगाने की नीयत से दो गाड़ियों को पकड़ा, लेकिन उनकी कार्रवाई के 24 घंटे के भीतर मामला जस का तस हो गया।  इस ठंडक में भी गाड़ियां बेखौफ फर्राटा भरते जाती रहीं। आज वहां पर बालू की मंडी भी लगी।

Balu mandi

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सीओ साहब की कार्रवाई क्या केवल दिखावा करने के लिए थी या पुलिस के मातहतों पर उनका कोई असर नहीं है। वह जिस काम को एक दिन पहले खुद पकड़ते हैं..वही काम 24 घंटे के अंदर फिर शुरू हो जाता है।

 बता दें कि बलुआ थाना क्षेत्र में इस समय फल-फूल रहा है बोगा ट्रैक्टरों की अवैध बालू मंडी जिस पर ना ही खनन विभाग की कार्यवाही की जाती है और ना ही स्थानीय पुलिस थाने के द्वारा एक्शन होता है, क्योंकि यहां के थानेदार की देखरेख में ही यह कारोबार फल-फूल रहा है। अवैध बोगा ट्रैक्टरों की बालू मंडी जिसके कारण आसपास के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उस पर पुलिस खास कारणों से खामोश रहती है। वहीं इस पर लगाम लगाने के लिए एसडीएम सकलडीहा और एसएसपी के द्वारा चंद दिनों पहले ही कार्यवाही की गई थी, लेकिन इस बालू मंडी के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुयी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*