जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गांव में घूमकर बेंचता था देसी शराब, बलुआ पुलिस ने दिनेश को दबोचा

पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में चलाए जा रहे शराब तस्करों के खिलाफ अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर सरस्वती इंटर कॉलेज के तिराहे के पास एक व्यक्ति को अवैध देसी शराब बेचने की तैयारी में पकड़ा गया है।
 

गांवों में घूम कर बेंची जाती है शराब, ऐसे भी ग्रामीण इलाकों में चल रहा है खेल

 

क्राइम व सकलडीहाचंदौली जिले की बलुआ थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से अवैध तरीके से ले जायी जा रही देसी शराब को बरामद किया है तथा उसे गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है।

 बताया जा रहा है कि बलुआ थाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में चलाए जा रहे शराब तस्करों के खिलाफ अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर सरस्वती इंटर कॉलेज के तिराहे के पास एक व्यक्ति को अवैध देसी शराब बेचने की तैयारी में पकड़ा गया है। गिरफ्तारी के बाद उसकी तलाशी पर उसके पास से 35 सीसी अवैध शराब बरामद हुई है।

 पकड़े गए व्यक्ति का नाम दिनेश निषाद पुत्र स्वर्गीय झन्नू निषाद बताया जा रहा है। यह बलुआ थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव का निवासी है। इसकी गिरफ्तारी के बाद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है। उसको गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक दीपक कुमार के साथ कांस्टेबल प्रदीप कुमार सिंह शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*