जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मारुफपुर पुल व सैदपुर के सीमा पर पुलिस ने चलाया गहन चेकिंग अभियान

रविवार की शाम को पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया । जिसमें कई दो पहिया वाहनों व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया ।
 

स्थानीय लोगों ने पुलिस से पूछा सवाल

कब करेंगे बोगा ट्रैक्टरों की चेकिंग

केवल दो-पहिया व चार पहिया से महसूस हो रहा है खतरा
 

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के तीरगांवा में गाजीपुर के सैदपुर बार्डर पर रविवार की शाम को पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया । जिसमें कई दो पहिया वाहनों व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया । यह अलग बात है कि ओवरलोड वाहनों को छोड़कर सभी गाड़ियों का गहन चेकिंग कर सीना फुलाकर घुमाते वह फोटो खिचाते नज़र आए।
          Police Checking

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में मारूफपुर चौकी इंचार्ज दीपक पाल ने मय फोर्स गाजीपुर के सैदपुर व चन्दौली के तीरगांवा पुल पर  सन्दिग्ध वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें सन्दिग्ध दिखने पर दो पहिया वाहनों की डिग्गी, व्यक्तियों व चार पहिया वाहन को खोलकर विधिवत चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान पूछताछ भी किया गया। 

इस दौरान मारूफपुर चौकी इंचार्ज दीपक पाल ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर संदिग्ध वाहनों की रूटीन चेकिंग मौनी अमावस्या तक बृहद रूप से चलेगी। भीड़भाड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है। यह अलग बात है कि जहां शाम को चेकिंग बलुआ पुलिस द्वारा किया जा रहा था, वहीं के आसपास प्रत्येक दिन सुबह मोरंग बालू लदे अबैध बोगा ट्रैक्टर की मण्डी भी लगती है तथा ओवरलोड वाहनों का धड़ल्ले से आवागमन होता रहता है, क्या पुलिस इन पर नकेल कस पाएगी या इसके लिए अभियान चलाने के लिए एसपी साहब ने मना कर रखा है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*