जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा पुलिस ने पकड़े 4 स्टंटबाज बाइक सवार, गाड़ियों का चालान भी

संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान चार युवकों को वाहन चलाते समय स्टंटबाजी करते देखा। सबकी सड़क पर ऐसी जानलेवा हरकत को देखकर पुलिस सभी को  पकड़कर कोतवाली ले आई।
 

पुलिस ने सबको चेतावनी देकर छोड़ दिया।

27 लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गयी।

चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान वाहन चलाते समय स्टंटबाजी करने वाले चार युवकों को कोतवाली लाकर सबक सिखाने का काम किया। थाने लाने के बाद सब पुलिस से माफी मांगने लगे। इस पर पुलिस ने सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया।

सकलडीहा कोतवाली पुलिस आज दोपहर में जगह-जगह संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान चार युवकों को वाहन चलाते समय स्टंटबाजी करते देखा। सबकी सड़क पर ऐसी जानलेवा हरकत को देखकर पुलिस सभी को  पकड़कर कोतवाली ले आई। थाने आने के बाद सबको अपनी गलती का एहसास हुआ तो सारे लोग दोबारा ऐसी गलती न करने की बात पुलिस के सामने कहने लगे। ऐसे में पुलिस ने सबको चेतावनी देकर छोड़ दिया।

इसके पूर्व 50 वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान किया गया तथा 27 लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गयी। इसके अलावा 11 ध्वनि विस्तारक यंत्र वाहनों से निकाले गये। 

इस मौके पर सकलडीहा कोतवाल विनोद मिश्रा, चौकी प्रभारी भैरोनाथ, भूपेश चन्द्र कुशवाहा, महफूज अहमद व रमापति यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*