जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन, विधायक ने दिया रास्ता व सोलर लाइट लगवाने का आश्वासन

सकलडीहा विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग व बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा इस मेले में कई तरह की स्टाल लगाए गए
 

मेले में कई तरह की स्टाल लगाए गए थे

मेले का उद्घाटन सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने फीता काटकर किया

सकलडीहा विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग व बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा इस मेले में कई तरह की स्टाल लगाए गए थे।

CHC MLA Prabhu Narayan Singh Yadav

बताते चलें कि आजादी का  अमृत महोत्सव के उपलक्ष में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने फीता काटकर किया। वहीं उनके साथ सकलडीहा ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह, भाजपा के नेता सूर्य मुनि तिवारी के साथ विकास खंड अधिकारी अरुण कुमार पांडेय, एडीओ पंचायत, खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर आजाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ संजय यादव सहित तमाम लोगों ने इस मेले में शिरकत की। 

CHC MLA Prabhu Narayan Singh Yadav

 स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने सभी विभागों जैसे आयुर्वेद, होम्योपैथी सहित खून जांच, संचारी रोग निवारण, महिलाओं से संबंधित रोग के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए स्टॉल लगाए गए थे। मेले में शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स,आयरन फोलिक की गोलियां, एल्बेंडाजोल की गोलियां , सैनिटरी नैपकिन स्वास्थ संबंधी पोस्टर जो विद्यालय में बच्चों द्वारा तैयार कराए गए थे। माइक्रोस्कोप, स्लाइड्स , बीपी इंस्ट्रूमेंट तथा सेनेटाइजर आदि को प्रदर्शित किया जा रहा था।

CHC MLA Prabhu Narayan Singh Yadav

सकलडीहा विकासखंड के शिक्षकों-शिक्षिकाओं में जेपी रावत, जय नारायण यादव, धीरज शाह, अरविंद उपाध्याय, मीरा टाइगर, भागवती सिंह, गुंजा शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के बहुत से कर्मचारी  चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मेले में अपना योगदान दिया। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं  की गोद भराई का कार्यक्रम किया गया।  स्वास्थ्य विभाग द्वारा तकरीबन 15 आशा कर्मियों को मुख्य अतिथि द्वारा स्मार्टफोन भी दिलवाया गया। 


मुख्य अतिथि ने कहा कि मुख्य मार्ग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक आने वाले रास्ते का चौड़ीकरण व उस पर सोलर लाइट की व्यवस्था शीघ्र से शीघ्र कराई जाएगी और उन्होंने यह भी कहा कि विधायक निधि से जो भी  विकास कार्य स्वास्थ्य विभाग के लिए करना होगा वह काम जरुर किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*