जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ब्लॉक प्रमुख ने कसी अफसरों व कर्मचारियों की नकेल, बतायी अपनी प्राथमिकताए

चहनियां ब्लाक में सरकारी योजनाओं पर चर्चा, लाभार्थियों को लाभ दिलाने पर जोर
 

चंदौली जिले में चहनियां ब्लाक मुख्यालय परिसर स्थित प्रमुख कार्यालय में बुधवार को लोगों की समस्याओं के निराकरण को लेकर जनता दर्शन बैठक का आयोजन हुआ । इसमें ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को प्रमुखता से धरातल पर उतारने का वे जल्द प्रयास करें । 

ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि उनकी प्राथमिकता स्वास्थ्य, शिक्षा, सभी गांवों जल संरक्षण के तहत अमृत सरोवर तालाबों का निर्माण व सुंदरीकरण कराना है। बेसहारा पशुओं के लिए गोशाला, आपदाओं के दौरान पीड़ित लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास, स्वच्छता मिशन के तहत छूटे हुए व्यक्तिगत लाभार्थियों को शौचालय निर्माण पर गंभीरता से कार्य की जरुरत है। 

साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, परिवार रजिस्टर का नकल, बच्चों को आधार कार्ड बनवाने के लिए जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, विकलांग पेंशन, लड़कियों की शादी अनुदान, गांवों में साफ सफाई व भारत सरकार व राज्य सरकार का सबसे महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी रोजगार योजना ,जाब कार्ड सहित अन्य कार्यों में लोगों की शिकायत को गंभीरता से लेकर इसका निस्तारण करें । जिससे सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सभी को मिल सके।

बैठक में खंड विकास अधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी, जेई वीरेन्द्र कुमार, एडीओ कोऑपरेटिव आशीष सिंह, एकाउंटेंट अमित त्रिपाठी, ग्राम विकास अधिकारी हवलदार यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार, प्रधानपति सतीश गुप्ता, ग्राम प्रधान स्मिता देवी, सहित कई लोग उपस्थित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*