पुलिस को महीना देकर मंदिर के सामने बसे खड़ी करते हैं ड्राइवर, लोगों से करते हैं मारपीट

बीच चौराहे पर अबैध बस अड्डा बना है जी का जंजाल
आम जनता परेशान है और पुलिस पैसा लेकर मस्त
मन्दिर गेट पर पूजा पाठ करने वालों को होती है परेशानी
चंदौली जिले के चहनियां स्थित चौराहे पर मन्दिर के गेट पर सवारी ढोने वाली बसों के मनमाने तरीके से खड़ा होने से दर्शन पूजन करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऊपर से चौराहे पर बस खड़ा करने जाम भी लग जाया करता है। श्रद्धालुओं द्वारा टोके जाने पर बस वाले झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं।

चहनियां स्थित ठीक चौराहे पर बलुआ बलुआ मार्ग मोड़ पर भव्य शिव मंदिर है। जहां सैकड़ों लोग दर्शन पूजन करने आते हैं। मन्दिर के गेट पर प्राइवेट व सरकारी सवारी ढोने वाले बस खड़ाकर इंतजार करते हैं, जिससे दर्शन पूजन करने वाले श्रद्धालुओं को मन्दिर में प्रवेश करने के लिए जगह ही नहीं बचती है। ऊपर से सबसे ब्यस्तम मार्ग खण्डवारी कालेज, वाराणसी जाने वाले, पश्चिम वाहिनीं में स्नान दान करने व दर्जनों गांव का आवागमन होने के कारण भीड़ रहती है। ऊपर से बस खड़ा करने से जाम की स्थिति बनी रहती है।
कहा जा रहा है कि जब कोई इनसे बात करता है तो सीधे जबाब मिलता है कि पुलिस को पैसा देता हूं, इसलिए बस यहीं खड़ा करूंगा...बस यहां से दूर नहीं जाएगी... इसको लेकर कई बार मारपीट भी हो चुकी है।
ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अबैध बस अड्डे को हटाकर आगे करने की मांग की है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*