जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नहीं आती है बिजली, खराब है जनरेटर..कैसे हो सकलडीहा CHC पर मरीजों की एक्सरे व अन्य जांच

सकलडीहा CHC पर जांच मशीनें बनी शो पीस, खराब पड़े जनरेटर पर कौन देगा ध्यान, बिजली कटौती से हर कोई परेशान 
 
बिजली कटौती व  जनरेटर के खराब होने से सीएचसी पर विभिन्न प्रकार की जांच घंटों प्रभावित होने से मरीज इधर उधर भटक रहे हैं। वहीं इंतजार कर कई मरीज घर लौट जा रहे हैं। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी मौन साधकर अपने मनमाने स्टाइल में काम कर रहे हैं। अस्पताल में एक्सरे से लेकर विभिन्न प्रकार की जांच मशीनें केवल शोपीश बनकर रह गयी हैं।

चंदौली जिले की सकलडीहा सीएचसी पर जनरेटर खराब हो जाने और बिजली की कटौती से मरीजों के साथ साथ अस्पताल के लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए एक तो मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं जरूरी जांच के लिए बाहर जाना पड़ रहा है। 

बिजली कटौती व  जनरेटर के खराब होने से सीएचसी पर विभिन्न प्रकार की जांच घंटों प्रभावित होने से मरीज इधर उधर भटक रहे हैं। वहीं इंतजार कर कई मरीज घर लौट जा रहे हैं। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी मौन साधकर अपने मनमाने स्टाइल में काम कर रहे हैं। अस्पताल में एक्सरे से लेकर विभिन्न प्रकार की जांच मशीनें केवल शोपीश बनकर रह गयी हैं।


सकलडीहा सीएचसी पर विभिन्न प्रकार की नि:शुल्क जांच से लेकर स्वास्थ्य व चिकित्सकीय सुविधायें बढ़ाई गई थीं, जिससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को विभिन्न प्रकार की दो सौ से दो हजार रुपए तक की जांच नि:शुल्क में हो जाया करती थी। ब्लड बैंक की स्थापना के साथ डिजिटल एक्सरे की सुविधा शुरू हो गयी थी।  लेकिन बिजली की कटौती और अस्पताल का जनरेटर खराब होने के कारण सीएचसी पर विभिन्न प्रकार की होने वाली जांच मशीन शोपीश बनकर रह गया है। जहां रोजाना बीस से पच्चीस होने वाले एक्सरे जांच अब मात्र दो तीन जांच में ही सिमट कर रह गया है।

 सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव ने बताया कि बिजली के कारण समस्या हो रही है। जनरेट खराब पड़ा है। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को बताया गया है। जब बजट व निर्देश मिलेगा तो उसको मरम्मत करवाकर जांच की गति बढ़ाने की कोशिश की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*