जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

युवाओं को डिजिटल युग की ओर जाने के लिए प्रेरित कर रही है सरकार, टैबलेट वितरण में बोले सीओ साहब

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को अच्छी और उच्च स्तरीय शिक्षा से जोड़ने के लिए स्मार्ट फोन व टैबलेट का वितरण किया जा रहा है।
 

 महुअरकला स्थित पंडित रामाधार जे पॉलिटेक्निक कालेज में शुक्रवार की शाम को पॉलिटेक्निक तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। वितरण कार्यक्रम की शुरुआत सीओ सकलडीहा राजेश राय व इंस्पेक्टर बलुआ राजीव कुमार सिंह ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके किया। 

इस दौरान कुल 82 छात्र छात्राओं को टैबलेट बितरित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को अच्छी और उच्च स्तरीय शिक्षा से जोड़ने के लिए स्मार्ट फोन व टैबलेट का वितरण किया जा रहा है। उसी क्रम में शुक्रवार को पंडित रामाधार जे पॉलिटेक्निक कालेज महुअर में 82 छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। 

टैबलेट वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीओ सकलडीहा राजेश राय ने कहा शासन स्तर पर छात्र छात्राओं को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ने के लिए अनवरत प्रयास किया जा रहा है। इस टैबलेट से सभी छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा डिजिटल युग की ओर प्रेरित किया जा रहा है।

मौके पर इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा देने के लिए संकल्पित है और उसी क्रम में ऐसे प्रयास किये जा रहे हैं। इस दौरान संस्थान के प्रबंधक आनन्द तिवारी सोनू ने आये हुए अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डायरेक्टर डाक्टर शशिभूषण पांडेय, शैलेन्द्र पांडेय कवि, प्रिंसिपल परमात्मा वर्मा, विनोद कुमार, प्रिंसिपल बृजेश सिंह, नदीश तिवारी, प्रदीप तिवारी, अवधेश तिवारी सहित सभी शिक्षक व छात्रगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*