जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वॉलीबाल की प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग में चंदौली बना विजेता

जिला विद्यालय निरीक्षक विजय प्रकाश सिंह ने कहा कि बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होना चाहिए। इससे उनका स्वास्थ्य बेहतर होता है और मानसिक स्थिति मजबूत होती है।
 

चन्दौली जिले के कमालपुर जनता इंटर कालेज, बबुरा धीना में गुरुवार की देर शाम दो दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सीनियर बालिका वर्ग में धीना को हराकर चंदौली विजेता बना। सीनियर बालक वर्ग में रामगढ़ को हराकर चन्दौली की टीम ने जीत हासिल किया।

वॉलीबाल प्रतियोगिता में सीनियर बालिका वर्ग फाइनल मैच धीना व चन्दौली के बीच खेला गया। इसमें चन्दौली की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर धीना को हराकर जीत हासिल किया। सीनियर बालक वर्ग में फाइनल मैच चन्दौली व रामगढ़ के बीच खेला गया। इसमें चन्दौली की टीम ने अपने कला का प्रदर्शन कर रामगढ़ को हराया। जिला स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता में बालक वर्ग व बालिका वर्ग में महेंद्र टेक्निकल कालेज चन्दौली ने जीत हासिल किया।

इससे चन्दौली की टीम प्रतियोगिता का आल ओभर विजेता बना रहा। वॉलीबाल प्रतियोगिता में जनपद के कुल ड़ेढ दर्जन विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया था। 

इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक विजय प्रकाश सिंह ने कहा कि बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होना चाहिए। इससे उनका स्वास्थ्य बेहतर होता है और मानसिक स्थिति मजबूत होती है।

इस मौके पर प्रधानाचार्य अनुपम राय, संजय सिंह, प्रबन्धक अनिल सिंह, खेल शिक्षक अजीत सिंह, विनोद सिंह, राकेश सिंह, कामेश्वर राय, परमानन्द सिंह, दुर्गविजय सिंह, श्रीप्रकाश राय आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*